UP News: दिल्ली की रहने वाली स्वाति झा के परिवार ने बेटी को वकील बनाने के लिए भोपाल भेजा था. परिवार को लगा कि बेटी आगे जाकर वकालत करेगी और अच्छी वकील बनकर सामने आएगी. स्वाति भोपाल के एक कॉलेज से BA LLB भी कर रही थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई भी कर रही थी. मगर अब स्वाति ने एक ऐसा कांड कर दिया है, जिसने झांसी पुलिस को भी चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT
स्वाति भोपाल के जिस हॉस्टल में रहती थी, उस हॉस्टल में झांसी का रहने वाला लकी वर्मा हेल्पर का काम करता था. स्वाति और लकी में दोस्ती हो गई और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. दोनों में प्यार भी हो गया. इसके बाद दोनों मिल गए और दोनों ने साथ मिलकर लोगों के साथ खेल खेलना शुरू कर दिया. ये दोनों लोगों को फंसाकर ठगी करने लगे और लोगों से रुपये ऐंठने लगे.
खर्चे पूरे करने के लिए स्वाति ने प्रेमी लकी के साथ मिलकर झांसी में कर दिया कांड
29 अक्टूबर के दिन स्वाति और लकी झांसी गए. दोनों 2 लाख की कीमत वाली रेसिंग बाइक पर सवार हुए और झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के बिसाती बाजार में स्थित सिल्वर पैलेस नाम की दुकान पर पहुंच गए. ये दुकान सोने-चांदी की थी. दुकान पर दुकान मालिक जितेंद्र अग्रवाल थे.
स्वाति और लकी ने सोने की चैन पसंद की. चैन की कीमत 50 हजार रुपये थी. दोनों ने ऑनलाइन पेमेंट का स्क्रीनशॉट दुकान मालिक को दिखा दिया. दुकानदार को लगा कि रुपये उनके अकाउंट में आ गए. मगर जब उन्होंने बैंक अकाउंट देखा तो रुपये वहां नहीं आए थे. तब समझ आया कि युवक और युवती उनके साथ घपला कर गए. इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और केस दर्ज करवाया.
पुलिस ने युवक और युवती को पकड़ा
बता दें कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दिल्ली की युवती स्वाति झा और उसके प्रेमी लकी को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि खर्चे पूरे नहीं होने की वजह से युवती ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फंसाना शुरू किया और रुपये ऐंठने शुरू किए. इसमें उसके हॉस्टल के हेल्पर और प्रेमी लकी वर्मा ने भी साथ दिया. बता दें कि पुलिस ने स्वाति और लकी को जेल भेज दिया है और सोने की चैन भी बरामद कर ली है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को जानकारी देते हुए (पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर) लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया, मामले की जांच की गई थी. सीसीटीवी कैमरे में दोनों आ गए थे. उसी आधार पर युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान सब कुछ साफ हो गया.
ADVERTISEMENT









