UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली ललिता रानी ने कानपुर आईआईटी से पढ़ाई की थी. युवती का सपना यूपीएससी की परीक्षा पास करके, अधिकारी बनना था. वह इसके लिए दिन-रात मेहनत भी कर रही थी. मगर अब युवती ने अपने साथ ऐसा सनसनीखेज कदम उठाया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. युवती के इस कदम से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दरअसल युवती ने अपनी जान दे दी है. ललिता ने बैराज से छलांग लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया है.
ADVERTISEMENT
आईआईटी कानपुर से की थी पढ़ाई
मिली जानकारी के मुताबिक, चांदपुर के गांव खानपुर माजरा के रहने वाले और संग्रह अमीन के पद पर तैनात वेद प्रकाश वर्मा बिजनौर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी बेटी ललिता ने आईआईटी की परीक्षा पास की थी और आईआईटी कानपुर से पढ़ाई भी की थी. ललिता शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज थी.
आईआईटी के बाद उसका सपना यूपीएससी की परीक्षा पास करके, आईएएस बनने का था. मगर अभी तक उसका चयन नहीं हुआ था. इसके चलते वह काफी परेशान रहती थी.
रोजाना की तरह सुबह टहलने घर से निकली थी ललिता
वह आज सवेरे पड़ोस की एक बच्ची के साथ रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए रेलवे स्टेशन के पास आने के लिए निकली. मगर आज वह स्टेशन जाने की जगह बस में बैठकर गंगा बैराज पर पहुंच गई. यहां ललिता बैराज के गेट नंबर 24 के सामने लगी रेलिंग पर आई और गंगा में छलांग लगा दी.
ये देखकर उसके साथ आई 12 साल की मासूम ने शोर मचा दिया. तभी वहां से गुजर रहे लोगों को मामले की जानकारी हुई. फौरन पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने गोताखोरों को पानी में उतारा और उसकी तलाश शुरू कर दी. मगर अभी तक उसका शव नहीं मिला.
20 फीट गहरा है पानी
बता दें कि जिस जगह ललिता ने छलांग लगाई है, वहां पानी 20 फीट से ज्यादा गहरा है. फिलहाल सिंचाई विभाग की टीम ने गेट नंबर- 24 को बंद कर दिया है, जिससे की शव आगे नहीं जा सके. एनडीआरएफ और पुलिस की टीम शव को खोज रही हैं.
सूचना पर युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं. परिजन भी बेटी के इस कदम से सकते में हैं. परिवार में कोहराम मचा हुआ है. ललिता के भाई रोहित का कहना है कि वह परीक्षा की तैयारी को लेकर परेशान रहती थी. हाल ही में उसका कोई परिणाम आया था, जिसमें उसका नंबर नहीं आया था. माना जा रहा है कि इसी वजह से युवती ने ये कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोट- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. याद रखिए जान है तो जहान है.)
ADVERTISEMENT









