UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से खाली करवाई गई जमीन पर बने फ्लैट्स की चाबियां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले परिवारों को सौंपेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ कुल 72 लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी देंगे. यूपी सरकार ने मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से ये जमीन मुक्त करवाई थी. बता दें कि इस जमीन की कीमत करोड़ों में थी, जिसपर दावा किया गया था कि यहां मुख्तार अंसारी ने कब्जा कर रखा था.
ADVERTISEMENT
हजरतगंज के पॉश इलाके में स्थित है ये जमीन
बता दें कि मुख्तार अंसारी की जिस जमीन को मुक्त करके, योगी सरकार ने फ्लैट बनाए हैं, वह जमीन लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित है. यहां स्थित डालीबाग की कीमती जमीन पर योगी सरकार ने ये फ्लैट बनवाएं हैं.
आपको बता दें कि ये सभी फ्लैट सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत बनवाए गए हैं. इन्हें EWS फ्लैट्स भी नाम दिया गया है. ये सभी फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को दिए जाएंगे.
लॉटरी प्रक्रिया हुई पूरी
मिली जानकारी के मुताबिक, इन फ्लैट की कीमत 10.70 लाख रुपये है. मंगलवार को फ्लैट की लॉटरी प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है. इसको लेकर डीजीपी आवास के सामने एकता वन में कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें खुद मुख्यमंत्री योगी फ्लैट्स की चाबियां सौंपेगे.
ADVERTISEMENT









