UP Weather Update: 40 KM/घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान... यूपी में आज इन 20+ जिलों में बारिश का तांडव

UP Weather Update: मौसम विभाग ने एक ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज यानी 31 जुलाई को यूपी के किन-किन जिलों में भारी बारिश होगी.

UP Weather Update

यूपी तक

• 01:08 PM • 31 Jul 2025

follow google news

UP Weather Update: मॉनसून ने उत्तर प्रदेश में अपना डेरा मजबूती से जमा लिया है. बीते कुछ दिनों से जारी बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज खुशनुमा बना दिया है. आज यानी 31 जुलाई को भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जो ताजा पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक, आज यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने का भी अलर्ट है. यह मौसम जहां गर्मी से राहत देगा. वहीं कुछ जगहों पर सावधानी बरतने की भी जरूरत है. 

यह भी पढ़ें...

आज 31 जुलाई को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

उत्तर प्रदेश में मॉनसून की जोरदार वापसी ने पूरे प्रदेश को सराबोर कर दिया है. IMD के अनुसार, आज यानी 31 जुलाई को भी राज्य के बड़े हिस्से में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. कुछ जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है, जबकि कई जिलों में गरज-चमक और तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. 

यहां होगी मध्यम से भारी बारिश:

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज प्रदेश में आज जिन जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अचानक तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, शाहजहांपुर, बदायूं शामिल हैं. 

पूरे प्रदेश पर गरज-चमक का अलर्ट

उपरोक्त जिलों के अलावा, उत्तर प्रदेश के एक बड़े हिस्से में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) चलने की संभावना है. इसमें लगभग 50 से अधिक जिले शामिल हैं. इनमें प्रमुख रूप से चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर आदि और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं. 

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इन मौसमी परिस्थितियों के दौरान विशेष सावधानी बरतें. खासकर बिजली गिरने और तेज हवाओं से बचाव के लिए खुले स्थानों, पेड़ों और कमजोर इमारतों से दूर रहें। सुरक्षित रहें और मॉनसून का आनंद लें. 

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: आज यूपी में मॉनसून का कहर… 25+ जिलों में होगी भयंकर बारिश, इन जनपदों में वज्रपात का अलर्ट

    follow whatsapp