UP Weather Update: मॉनसून उत्तर प्रदेश में अब पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 13 जुलाई के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लगभग पूरे प्रदेश में बादलों की गर्जना (मेघगर्जन) और बिजली गिरने (वज्रपात) की भी बहुत ज्यादा संभावना है. प्रकृति के इस बदलते मिजाज के बीच, लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.
ADVERTISEMENT
किन जिलों में होगी झमाझम बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 14 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल हैं.
इन जिलों में है बिजली गिरने का बड़ा खतरा
उत्तर प्रदेश के एक बड़े हिस्से में गरज और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है-
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर सकता है, बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है और यातायात में रुकावटें आ सकती हैं. बिजली गिरने की घटनाओं से जान-माल का नुकसान भी संभव है. लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित जगहों पर ही रहें.
ADVERTISEMENT
