LPG Cylinder Price: तेल विपणन कंपनियों (ऑयल मार्केटिंग कंपनियों- OMCs) ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. यह कटौती 51.50 रुपये की है और 1 सितंबर से प्रभावी हो गई है. दिल्ली में अब 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1580 रुपये में मिलेगा. यह राहत मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो अपने व्यापार के लिए बड़े सिलेंडरों का उपयोग करते हैं, जैसे कि रेस्टोरेंट, ढाबे और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान.
ADVERTISEMENT
घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम बदले?
यह जानना भी जरूरी है कि घरेलू गैस सिलेंडरों (14.2 किलोग्राम) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, उनकी कीमतें पहले की तरह ही हैं. देश में कुल एलपीजी की खपत का लगभग 90% हिस्सा घरेलू उपयोग में होता है, जबकि बाकी 10% का उपयोग कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और ऑटोमोबाइल सेक्टर में होता है.
घरेलू सिलेंडरों की कीमत आमतौर पर स्थिर रहती है, जबकि कमर्शियल सिलेंडरों की दरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा जाता है. एसा माना जा रहा है कि यह कीमत में कमी सीधे तौर पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फायदा पहुंचाएगी और उनके खर्चों को कम करने में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ी संख्या में होमगार्ड नियुक्ति को लेकर आया बिग अपडेट, एज लिमिट को लेकर हो सकता है ये बड़ा बदलाव
ADVERTISEMENT
