UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का रुख बदल रहा है और अगले 3 से 4 दिनों में इसकी सक्रियता बढ़ने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच भारी बारिश की भी आशंका है.
ADVERTISEMENT
क्यों हो रही है मॉनसून में बढ़ोतरी?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दक्षिण भारत से होकर गुजरा एक कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है. साथ ही, उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. इन दोनों मौसमी प्रणालियों के कारण मॉनसून की रेखा (ट्रफ) अब उत्तर की ओर बढ़ रही है. इन अनुकूल परिस्थितियों की वजह से अगले कुछ दिनों तक यूपी में मॉनसून का प्रवाह मजबूत होगा, जिससे बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी.
1 सितंबर को 'ऑरेंज अलर्ट' जारी
मौसम विभाग ने विशेष तौर पर 1 सितंबर को मॉनसून की सबसे ज्यादा सक्रियता की उम्मीद जताई है. इसे देखते हुए पश्चिमी और मध्यवर्ती यूपी के कुछ जिलों को 'ऑरेंज अलर्ट' पर रखा गया है, जिसका मतलब है कि इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में भी 1 सितंबर को मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए 'येलो वार्निंग' जारी की गई है. मौसम केंद्र लखनऊ लगातार इन मौसमी परिस्थितियों पर नजर रख रहा है और जरूरत पड़ने पर आगे भी अपडेट जारी करेगा.
ADVERTISEMENT
