Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक युवक जो सात साल से लापता था, अब सोशल मीडिया पर रील बनाते हुए पत्नी के सामने आ गया है. पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद उसे दहेज के लिए परेशान किया गया, फिर 2018 में पति घर छोड़कर चला गया. बता दें की अब सोशल मीडिया पर पति की दूसरी महिला के साथ वीडियो और तस्वीरें देखकर पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस भी हैरान है और मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
शादी के बाद दहेज उत्पीड़न का आरोप
यह मामला संडीला थाना क्षेत्र के आटामऊ गांव और मुरारनगर का है. मुरारनगर की शीलू की शादी 28 अप्रैल 2017 को आटामऊ गांव के जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू से हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही शीलू का आरोप है कि पति और ससुरालवालों ने दहेज की मांग की और जब यह पूरी नहीं हो सकी तो शीलू को 2017 में ही घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद शीलू ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान जितेंद्र कुमार अचानक गायब हो गए.
गुमशुदगी की रिपोर्ट और पुलिस की जांच
22 अप्रैल 2018 को जितेंद्र के पिता ने थाना संडीला में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. इस दौरान जितेंद्र के परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि शीलू और उसके परिवार ने ही युवक को मारकर गायब कर दिया. यह मामला कुछ समय बाद ठंडे बस्ते में चला गया और शीलू अपने मायके जा कर रहने लगी.
सोशल मीडिया पर रील्स के जरिए हुआ खुलासा
बता दें कि अब, सात साल बाद, शीलू को सोशल मीडिया पर अपने पति की तस्वीरें और वीडियो मिलीं. इन वीडियो में जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू पंजाब के लुधियाना में एक महिला के साथ रील बनाते हुए दिखाई दे रहे थे. शीलू का आरोप है कि पति ने वहां दूसरी शादी कर ली है और वही महिला के साथ रह रहा है. शीलू ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति से मोबाइल पर बात भी की, और उसे इस बात की पुष्टि भी हुई कि वह लुधियाना में एक नई जिंदगी बिता रहा है.
पत्नी ने ससुरालवालों वालों पर लगाया आरोप
शीलू ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुरालवालों ने उसे और उसके बेटे को धोखा दिया है. शीलू का कहना है कि दहेज के लिए पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद ही पति और ससुरालवालों ने उसे गुमराह करने की साजिश रची. वह आज भी यह मानती है कि जितेंद्र के परिवारवालों ने उसे परेशान किया और उसके साथ झूठ बोला.
बता दें कि शीलू ने अपने बयान में कहा, "मेरे पति ने मुझे और मेरे बेटे को धोखा दिया. उनके परिवार ने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए और यह साबित करने की कोशिश की कि मैंने उनके बेटे को मार दिया. लेकिन सच्चाई यह है कि उनके परिवारवालों ने ही हमारे साथ साजिश की और मुझे गुमराह किया."
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शीलू की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसपी नृपेंद्र ने कहा, "यह मामला संडीला थाना क्षेत्र के आटामऊ गांव से जुड़ा है, जहां जितेंद्र कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट 22 अप्रैल 2018 को दर्ज कराई गई थी. अब सोशल मीडिया पर रील्स के माध्यम से पता चला है कि जितेंद्र जीवित है. हम मामले की जांच कर रहे हैं और जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी."
यह भी पढ़ें: 2 बच्चों का बाप था आलम... लड़की को फंसाने के लिए बना प्रेम सिंह, लंबे समय तक किया शारीरिक शोषण फिर ये हुआ
ADVERTISEMENT
