UP Weather Update: सावन के महीने में बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में यूपी के लोगों को तपती गर्मी और पसीने से राहत मिल रही है. आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाद नरम रहने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश होगी. वहीं कुछ ऐसे भी जिलें है जहां तेज बारिश की संभावना है. ऐसे में IMD ने लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
ADVERTISEMENT
दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की आशंका
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 जुलाई के लिए उत्तर प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें मॉनसून की बढ़ी हुई गतिविधि का संकेत दिया गया है. आईएमडी के अनुसार, 26 जुलाई को जिस जिले में भारी बारिश की संभावना है उसमें बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल है.
इन जिलों में गरज-चमक/वज्रपात की संभावना
इसके अलावा, राज्य के एक बड़े हिस्से में गरज के साथ बिजली गिरने (वज्रपात) की भी आशंका जताई गई है. इस चेतावनी में ये जिले शामिल हैं.
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर (भदोही)
महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी
अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, बदायूं
जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और बिजली कड़कने के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले में खड़े न हों। सुरक्षित स्थानों पर शरण लेना ही इस दौरान सबसे समझदारी भरा कदम है.
ADVERTISEMENT
