UP Weather Update: 9 मार्च को कैसा रहेगा UP में मौसम? IMD ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 9 और 10 मार्च को यूपी में तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान धूप रहेगी. वहीं 11 और 12 मार्च को हवा की रफ्तार धीमी होगी और 13 और 14 मार्च को बारिश व गरज-चमक के आसार हैं. 

यूपी तक

• 10:15 AM • 09 Mar 2024

follow google news

UP Weather Update: मार्च महीने का दूसरा हफ्ता चल रहा है. ऐसे में सर्दी की विदाई का माहौल भी बना हुआ है. हालांकि अभी सुबह और शाम हल्की ठंडी महसूस की जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 9 और 10 मार्च को यूपी में तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान धूप रहेगी. वहीं 11 और 12 मार्च को हवा की रफ्तार धीमी होगी और 13 और 14 मार्च को बारिश व गरज-चमक के आसार हैं. 

यह भी पढ़ें...


 13 और 14 मार्च को हो सकती है बारिश

बता दें कि मार्च के महीने की पहले हफ्ते की शुरूआत बारिश के साथ हुई. हालांकि एक हफ्ते के बाद मौसम बिल्कुल  साफ बना हुआ है. वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम सामान्य रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आगामी 13 और 14 मार्च को यूपी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि इस बारिश के साथ ठंड के मौसम की पूरी तरह विदाई हो जाएगी.


बता दें कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात करे तो नजीबाबाद में 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अयोध्या में 10.0℃, मुजफ्फरनगर में 10.4℃, फुरसत गंज में 10.8℃, अलीगढ़ में 12.4℃, आगरा ताज में 12.4℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. मेरठ में 12.0℃, शाहजहांपुर में 12.0℃, बरेली में 12.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

    follow whatsapp