UP Weather Update: IMD का सबसे बड़ा अलर्ट... UP में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे ऐसा रहेगा हाल

UP Weather Update: यूपी में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट की भविष्यवाणी की है, जिससे रातें और अधिक ठंडी हो जाएंगी. बारिश को लेकर की ये भविष्यवाणी.

UP Weather Update

यूपी तक

25 Oct 2025 (अपडेटेड: 25 Oct 2025, 08:18 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम बढ़ने वाला है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट की भविष्यवाणी की है, जिससे रातें और अधिक ठंडी हो जाएंगी. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक चक्रवाती तूफान के कारण महीने के अंत में बारिश की भी संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकता है. खबर में आगे जानिए उन्होंने और क्या-क्या जानकारी दी है.

28 अक्टूबर तक ऐसा रहेगा मौसम

प्रदेश में अगले 48 घंटों (2 दिनों) के दौरान न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस (2-3°C) की और गिरावट आने की संभावना है. यानी रातें और अधिक ठंडी हो जाएंगी. 28 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क (सूखा) बना रहेगा, क्योंकि फिलहाल कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं है. आसमान साफ रहेगा और हवाएं उत्तर-पूर्वी दिशा से चलेंगी.

कब और क्यों होगी बारिश?

3 दिनों के बाद प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इस तूफान का मुख्य असर पूर्वी तटीय राज्यों पर होगा, लेकिन यह आंशिक रूप से उत्तर प्रदेश को भी प्रभावित करेगा. इस मौसमी बदलाव के कारण, प्रदेश में बादलों की आवाजाही फिर से शुरू हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान (दिन के तापमान) में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

29 और 30 अक्टूबर को प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की या छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तूफान के पूरी तरह विकसित होने और समय नजदीक आने पर ही बारिश की स्थिति और अधिक स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में आज से बढ़ेगी ठंड, 4 डिग्री तक गिरेगा न्यूनतम तापमान... 29 अक्टूबर को इन जिलों में बारिश की संभावना

    follow whatsapp