UP Weather Update: मॉनसून की चाल फिर से बदल गई है और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बादल मेहरबान हो गए हैं. चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश होगी, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठेंगे क्योंकि यह बारिश उनकी फसलों के लिए वरदान साबित होगी.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में होगी भारी बारिश
आज, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के आसपास के इलाकों में भी तापमान गिरेगा, और मौसम में ठंडक आएगी.
हल्की बारिश और बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. लोगों को बिजली गिरने से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT
