UP Rain Alert: कौशांबी-प्रयागराज-रामपुर समेत 30 से ज्यादा जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather latest Updates : उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 24 घंटे में जोरदार बारिश की संभावना है. यूपी में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

UP Weather

यूपी तक

• 09:34 PM • 07 Aug 2024

follow google news

UP Weather latest Updates : उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 24 घंटे में जोरदार बारिश की संभावना है. यूपी में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार 8 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो एक बार फिर मॉनसून एक्टिव होने के बाद वाराणसी-प्रयागराज समेत यूपी के 30 जिलों में अगले 24 घंटों  में भारी बारिश के आसार हैं. IMD ने 8 और 9 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग पूरे इलाके में झमाझम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. IMD ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बिजली कड़कने के साथ-साथ तेज हवा भी चल सकती है. वहीं बुधवार को नोएडा और गाजियाबाद में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने 8 और 9 अगस्त के लिए यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है 

8 अगस्त को इन जिलों में बारिश की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, अमरोहा, मुरादाबाद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में.

9 अगस्त को इन जिलों में होगी बारिश

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आज़म रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बुलन्दशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूँ जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास इलाकों में.

    follow whatsapp