UP Weather: बिजनौर से लेकर गोरखपुर तक आज कई जिलों में होगी बारिश, देखें पूरी लिस्ट

UP Weather Today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर फिर एक बार संभावना जताई है. मौसम विभाग…

यूपी तक

21 Sep 2023 (अपडेटेड: 21 Sep 2023, 04:00 AM)

follow google news

UP Weather Today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर फिर एक बार संभावना जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सूबे में आज यानी गुरुवार को कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक बारिश, गरज और बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है और लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें...

यूपी में आज इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, और बलिया में एक या दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं.

इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

IMD के लखनऊ केंद्र ने बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

    follow whatsapp