UP Weather Update: यूपी में 1 अक्टूबर से इन 45+ जिलों में बदल रहा मौसम, बारिश और थंडरस्टॉर्म को लेकर आया ये नया अपडेट

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. लेकिन अक्टूबर के महीने की शुरूआत बारिश और ठंडी हवाओं के साथ होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है.

UP Weather Update

यूपी तक

• 09:09 AM • 01 Oct 2025

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. लेकिन अक्टूबर के महीने की शुरूआत बारिश और ठंडी हवाओं के साथ होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों तक यूपी में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना रहेगा. इस दौरान कुछ जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

यूपी में मौसम का हाल

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, लखनऊ, कानपुर, झांसी एवं बुंदेलखंड के जिलों समेत करीब 50 जिलो में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का खतरा मंडरा रहा है. यानी मौसम में बदलाव से तापमान में कमी आने और गर्मी से राहत की उम्मीद है. तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के साथ, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. यह बारिश कई दिनों से जारी गर्मी और उमस से राहत दिला सकती है.

30 सितबंर को कैसा रहा मौसम

बता दें कि यूपी में 30 सितंबर को दिन की शुरूआत तेजी धूप के साथ हुई थी. हालांकि 11 बजे तक मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश के बाद मौसम बिल्कुल सुहावना बन गया. यूपी में बारिश का ये सिलसिला लगभग हर जिले में देखने को मिला था. वहीं रात के समय ठंडी हवाओं ने उमस भरी गर्मी से राहत दी. मौसम विभाग की मानें तो 30 सितंबर से ही मौसम फिर से एक्टिव हो चुका है. ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: जौनपुर में 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से की शादी, सुहागरात के बाद ही अचानक कैसे हो गई मौत?

 

 

    follow whatsapp