UP Weather Forecast: जुलाई में होगी रिकॉर्ड तोड़ बारिश! IMD ने बताया आज कहां-कहां बरसेंगे मेघ

उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक देने के साथ ही अपना असर दिखा दिया है. भीषण गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को मॉनसून ने राहत दी है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना हो गया है.

Rain Alert (File Photo)

यूपी तक

• 10:56 AM • 02 Jul 2024

follow google news

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक देने के साथ ही अपना असर दिखा दिया है. भीषण गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को मॉनसून ने राहत दी है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि पूर्वी यूपी को छोड़कर इस बार सूबे में जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

आज किन-किन इलाकों में होगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, सहारनपुर, शामली,  संभल, बंदायूं व आसपास भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

    follow whatsapp