UP Weather Update: बेशक जुलाई महीने की शुरुआत में यूपी में मॉनसून ने अपना जलवा दिखाया था, लेकिन बीते कुछ दिनों से इसकी रफ्तार में कमी देखने को मिली है. बता दें कि यूपी में मॉनसूनी बारिश न होने की वजह से तापमान में इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मगर इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने एक ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में आज यानी 18 जुलाई को कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 20 और 21 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
यूपी के इन जिलों में हुआ बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों तक गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा ,बलरामपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, हमीरपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र , मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, देवरिया में बारिश की संभावना है.
आपको बता दें कि हीं IMD ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के मौसम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे बाद प्रदेश में फिर मॉनसून दस्तक देने वाला है. यानी अगले तीन दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश होगी.
ADVERTISEMENT









