यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर सामने आई डेडलाइन, मंत्री ओपी राजभर ने खुद दिया बड़ा अपडेट

UP Panchayat Chunav Update: यूपी पंचायत चुनाव 2026 को लेकर पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दी बड़ी डेडलाइन! राजभर के मुताबिक जून तक संपन्न हो जाएगी चुनाव की पूरी प्रक्रिया.

UP News

अनिल अकेला

18 Jan 2026 (अपडेटेड: 18 Jan 2026, 09:06 AM)

follow google news

UP Panchayat Chunav Update: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे प्रत्याशियों और जनता के लिए बड़ी खबर सामने आई है. पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अब चुनाव को लेकर एक स्पष्ट डेडलाइन जारी कर दी है. बलिया में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने साफ कर दिया कि प्रदेश में पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया जून तक सिमट जाएगी. मंत्री के इस बयान के बाद अब यह साफ हो गया है कि तैयारी के लिए केवल 6 महीने का ही समय बचा है.

यह भी पढ़ें...

तैयारी में जुटे भावी उम्मीदवार!

पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गलियों में सरगर्मी तेज हो गई है. प्रधान, बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी झोंक दी है. पोस्टर, पर्चे और भावी उम्मीदवार वाले होर्डिंग्स लगने शुरू हो गए हैं. स्थिति यह है कि वोटरों को लुभाने के लिए कहीं कंबल बांटे जा रहे हैं, तो कहीं दावतों का दौर शुरू हो गया है. 5 साल से सुस्त पड़े नेता अब पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं.

मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ये सब बताया 

मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि वर्तमान में चुनाव आयोग की तरफ से एसआईआर (SIR) का काम चल रहा है. 6 फरवरी तक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, घटाने और काटने की प्रक्रिया जारी रहेगी. पहले यह चर्चा थी कि फरवरी में एसआईआर का काम खत्म होने के बाद कभी भी चुनाव हो सकते हैं. जब मंत्री राजभर से सटीक तारीख पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मामला जुलाई तक नहीं जाएगा जून तक सारे चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे. जानकारों का मानना है कि अप्रैल और मई के बीच वोटिंग की प्रक्रिया निपट सकती है. 

तीन वोट, तीन बक्से और ब्लॉक प्रमुख-अध्यक्ष का चुनाव

इस त्रिस्तरीय चुनाव में मतदाता एक साथ तीन वोट डालेंगे. वोटिंग के समय तीन अलग-अलग बक्से होंगे, जिसमें एक वोट ग्राम प्रधान के लिए, दूसरा बीडीसी के लिए और तीसरा जिला पंचायत सदस्य के लिए होगा. जैसे ही इन तीनों पदों के परिणाम आएंगे, उसके बाद ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.

इन चुनावों में जिला पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों की भूमिका अहम हो जाती है क्योंकि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी उनकी तलाश शुरू कर देते हैं. इस चरण में वरीयता के आधार पर वोटिंग होती है और बाहुबल, धन बल व सत्ता बल का खेल भी देखने को मिलता है. 

यूपी Tak की खबर पर मुहर

यूपी Tak ने पहले भी पंचायत चुनाव को लेकर जानकारी दी थी, जिस पर अब पंचायती राज मंत्री ने अपनी मुहर लगा दी है. मंत्री के बयान के बाद अब साफ है कि दी एंड जून में होगा. जो प्रत्याशी तैयारी कर रहे हैं, उनके पास अब समय कम है. फिलहाल, जनता और प्रत्याशी अब आरक्षण की लिस्ट और सटीक तारीखों के आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के गांव में कौन बनेगा प्रधान? सैफई ग्राम पंचायत चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट

 

    follow whatsapp