यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में हुए घायल, कार का हुआ ये हाल

उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं.

कुमार अभिषेक

• 08:41 AM • 27 Sep 2023

follow google news

Ashish Patel News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल प्रयागराज से मिर्जापुर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. शुरूआती इनपुट्स के अनुसार, आशीष पटेल के पांव और हाथ में चोट आई है.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं आशीष पटेल?

‘योगी 2.0’ सरकार में कद्दावर मंत्री बने आशीष पटेल 13 अगस्त 1979 में चित्रकूट के हनुमानगंज में हुआ था. बीटेक की पढ़ाई करने वाले आशीष की साल 2009 में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल से हुई थी. अनुप्रिया फिलहाल NDA गठबंधन का हिस्सा हैं और साथ ही केंद्रीय मंत्री भी हैं.

    follow whatsapp