UP: सदन का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक बोले- तंबाकू नहीं मुलेठी खा रहा था

यूपी विधानसभा में बीजेपी विधायकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. सदन में कोई मोबाइल पर तीन पत्ती खेल रहा है तो कोई कथित तंबाकू…

यह भी पढ़ें...

यूपी विधानसभा में बीजेपी विधायकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

सदन में कोई मोबाइल पर तीन पत्ती खेल रहा है तो कोई कथित तंबाकू खाते दिख रहा है.

झांसी के बीजेपी विधायक रवि शर्मा को वीडियो में डिबिया निकालकर कुछ खाते हुए देखा गया.

बताया गया कि वे तंबाकू खा रहे थे. इस संबंध में जब उनसे यूपी तक ने बात की तो उन्होंने कहा-

मैं मुलेठी खा रहा था. मैं ताबाकू नहीं खाता हूं. विपक्ष तो बोलेगा ही, यह लोग मुद्दा विहीन हैं तो यही सब देखेंगे.

जब कहा गया कि वो मुलेठी तो नहीं लग रहा था तो उन्होंने फोन कट कर दिया.

इधर बीजेपी के तीन पत्ती वाले विधायक राकेश गोस्वामी को तीन बार कॉल किया गया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.

बताया जा रहा है कि आजकल केवल फोन में सेव नंबर ही उठा रहे हैं.

तीन पत्ती वाला वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया से दूर भाग रहे हैं.

इधर सपा ने इन विधायकों को जमकर आरोप लगाए हैं.

यहां पढ़ें ऐसी खबरें…

    follow whatsapp