UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पहले पति ने दावा किया कि उसने अपनी पत्नी का विवाह खुद ही उसके आशिक से करवा दिया, क्योंकि पत्नी शादी के बाद भी अपने आशिक को नहीं भूल पाई थी. मगर अब पत्नी ने कहा है कि उसके पति और पुलिस ने जबरन उसकी शादी उसके भाई से ही करवा दी है. पत्नी का कहना है कि वह तो अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. मगर उसके पति का दूसरी युवती से अफेयर चल रहा है. युवती और उसके कथित प्रेमी ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
अमेठी में आखिर क्या हुआ उमा प्रजापति के साथ?
पूरा मामला जनपद अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा सिदुरवा से सामने आया है. यहां रहने वाले शिव शंकर प्रजापति की शादी 2 मार्च 2025 को उसी थाना क्षेत्र के रानीगंज उत्तर गांव की रहने वाली उमा प्रजापति से हुई थी. शादी के बाद उमा प्रजापति अपने ससुराल आई. पति का कहना था कि वह शादी के बाद भी उसकी पत्नी अपने पूर्व प्रेमी को भूली नहीं.
इसके बाद पति इस रिश्ते से खुद अलग हो गया. उसने कहा कि उसने अपनी पत्नी की शादी उसके पूर्व प्रेमी से करवा दी. पति ने ये भी कहा कि हाल-फिलहाल जिस तरह की खबरें पत्नियों को लेकर आई हैं, उससे वह डर गया और उसने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी.
अब पत्नी ने पति पर ही लगा दिए आरोप और पुलिस को भी नहीं छोड़ा
बता दें कि अब ये मामला पलट गया है. अब पत्नी ने अपने पति पर ही आरोप लगा दिए हैं और पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी ने कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन पति का किसी दूसरी लड़की से संबंध है.
पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने पुलिस से मिलकर जबरन उसकी शादी उसके भाई से ही करवा दी. इसके बाद पति ने उसके ऊपर फर्जी आरोप लगा दिया. पत्नी का कहना है कि वह तो अपने पति के साथ ही रहना चाहती है.
जिससे शादी करवाई वह युवक ये बोला
महिला के कथित प्रेमी विशाल ने बताया की पुलिस वाले जबरन उसको उठकर ले गए. इस दौरान जबरन उसकी शादी करवा दी गई. विशाल का ये भी कहना है कि पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट भी की है.
पुलिस ने पूरे मामले को लेकर दिया रिएक्शन
इस मामले में थाना प्रभारी मुकेश ने बताया, लड़की ने अपने खुशी से अपने प्रेमी के साथ शादी की है. उसने इसको लेकर हलफनामा भी दिया है. अब वह जो भी आरोप लगा रही है, वह सरासर गलत हैं.
ADVERTISEMENT
