यमुना एक्सप्रेसवे पर 1 सितंबर से सफर करना पड़ेगा महंगा, टोल टैक्स में हुई इतनी बढ़ोतरी

ग्रेटर नोएडा को लखनऊ से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. यमुना एक्सप्रेसवे पर…

भूपेंद्र चौधरी

• 02:51 PM • 24 Aug 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

ग्रेटर नोएडा को लखनऊ से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर 1 सितंबर से सफर महंगा हो जाएगा. जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा.

जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर पड़ने वाले टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है.

अब हल्के वाहनों के लिए 10 पैसा प्रति किलोमीटर टोल टैक्स बढ़ गया है .

व्यवसायिक वाहनों पर 3 रुपए 90 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल टैक्स लगता था. अब अब 4 रुपए 15 पैसे प्रति किलोमीटर का भुगतान करना पड़ेगा.

ट्रक पर पहले 7 रुपए 90 पैसे थे. अब लोगों को 8.45 पैसे प्रति किलोमीटर देना पड़ेगा.

वहीं 6 धुरीय वाहनों की बात करें तो पहले 12.05 पैसे चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब 15 रुपए 85 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है.

टोल टैक्स की नई दरें एक सितंबर से लागू की जाएंगी.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp