लखनऊ के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने गुजरात घूमने के लिए एक शानदार हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम है 'खुशबू गुजरात की.' यह पैकेज 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें गुजरात के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों को कवर किया जाएगा. आईआरसीटीसी का यह हवाई टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस पैकेज में पर्यटकों को लखनऊ से राजकोट तक हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी.
ADVERTISEMENT
'खुशबू गुजरात की' नाम से शुरु होने वाले इस टूर पैकेज में लखनऊ से राजकोट आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट के जरिए की गई है. पर्यटकों के रहने के लिए तीन सितारा होटलों में व्यवस्था की गई है जिसमें भोजन भी शामिल है. इस टूर में पर्यटकों को गुजरात के कई प्रसिद्ध स्थान जैसे सोमनाथ, द्वारका, पोरबंदर और दीव घुमाए जाएंगे. इनमें बाला हनुमान मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, महात्मा गांधी का जन्मस्थान कीर्ति मंदिर, सोमनाथ मंदिर और दीव का किला जैसे प्रमुख स्थल शामिल हैं.
किराया और बुकिंग
अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया ₹61,400 होगा. दो लोगों के एक साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति ₹48,000 और तीन लोगों के लिए ₹46,200 प्रति व्यक्ति होगा.बच्चों के लिए बेड सहित ₹41,600 और बिना बेड के ₹39,400 का पैकेज उपलब्ध है. इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर होगी.इच्छुक यात्री पर्यटन भवन गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC के कार्यालय या उनकी आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
