भारतीय सेना ने POK पर आतंकियों के खिलाफ की एयरस्ट्राइक तो नेहा सिंह राठौर का आया ये रिएक्शन

UP News: भारतीय सेना ने मिशन सिंदूर लॉन्च करके पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. अब नेहा सिंह राठौर का भी इसको लेकर रिएक्शन सामने आया है.

Neha Singh Rathore

यूपी तक

07 May 2025 (अपडेटेड: 07 May 2025, 10:29 AM)

follow google news

UP News: पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है. देर रात भारतीय सेना ने मिशन सिंदूर लॉन्च किया और पीओके में आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक कर दी. सूत्रों से जानकारी मिली है कि सेना के इस हमले में 90 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित और राहुल गांधी से लेकर सरकार और विपक्ष के कई नेताओं का रिएक्शन सामने आया है और भारतीय सेना को सेल्यूट किया है.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच नेहा सिंह राठौर का भी इस मामले को लेकर रिएक्शन सामने आ गया है. नेहा सिंह राठौर ने भारतीय सेना के एक्शन और ऑपरेशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

.ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दिया था ऑपरेशन सिंदूर नाम, सेना की स्ट्राइक से पहले गोपनीय बैठक में कही थी ये बात

नेहा सिंह राठौर ने अब ये कहा

नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया X पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, एक चुटकी सिंदूर की ताक़त देख ली आतंकवादियों..! बता दें कि अब नेहा सिंह राठौर का ये ट्वीट वायरल हो गया है और चर्चाओं में आ गया है.

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ये बोली थी नेहा सिंह राठौर

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए थे. उनकी कई वीडियो पाकिस्तान में वायरल हो गई थी. इसको लेकर भारी विवाद हुआ था और नेहा सिंह राठौर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: पूरा देश चाहता था कि राफेल से नींबू-मीर्ची हटाई जाए... सेना को बधाई देते हुए अजय राय ने कही ये बात

    follow whatsapp