IRCTC के इस पैकेज में जगन्नाथ पुरी से सूर्य मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका, 5 दिन के इस ट्रिप में आएगा इतना खर्च

उड़ीसा के जगन्नाथपुरी, नंदनकानन और चिल्का झील के साथ कोणार्क के सूर्य मंदिर घूमने के लिए आईआरसीटीसी एक बढ़िया प्लान लेकर आया है.  इस टूर पैकेज को 'टेंपल टूर ऑफ पुरी एन्ड कोणार्क डांस फेस्टिवल के नाम से लॉन्च किया गया है.

Jagganath temple, Puri

उदय गुप्ता

11 Nov 2025 (अपडेटेड: 11 Nov 2025, 11:57 AM)

follow google news

उड़ीसा के जगन्नाथपुरी, नंदनकानन और चिल्का झील के साथ कोणार्क के सूर्य मंदिर घूमने के लिए आईआरसीटीसी एक बढ़िया प्लान लेकर आया है.  इस टूर पैकेज को 'टेंपल टूर ऑफ पुरी एन्ड कोणार्क डांस फेस्टिवल के नाम से लॉन्च किया गया है.  यह हवाई टूर पैकेज लखनऊ से उड़ीसा के लिए लांच किया जा रहा है. चार रात और 5 दिनों का यह टूर पैकेज 1  से 5  दिसंबर तक संचालित किया जाएगा जिसमें पर्यटकों को उड़ीसा के कुछ फेमस जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

इस टूर की खासियत

इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से भुवनेश्वर जाने और भुवनेश्वर से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट के माध्यम से की गई है.खानपान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है.यात्रा के दौरान नंदन कानन  उद्यान, धौली स्तूप, गोल्डन समुद्र तट, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर आदि का भ्रमण कराया जायेगा.

इतना होगा किराया

इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 48900, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 38600, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 36100, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 29700, बेड सहित प्रति व्यक्ति मूल्य 28000 रुपये होगा.

इस तरह करें बुकिंग

आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा लखनऊ से टेम्पल टूर ऑफ़ पूरी के साथ कोणार्क डांस फेस्टिवल का हवाई टूर पैकेज का संचालन किया जा रहा है.यह पैकेज 04 रात एवं 05 दिन की अवधि का होगा. उन्होंने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. इस यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन  भी कराई जा सकती है.साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.

लखनऊ. 8287930911/9236391911/8287930902

कानपुर. 8287930926

 ये भी पढ़ें: लखनऊ से थाईलैंड के लिए IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, इतने पैसे में उठाइए बैंकॉक, पटाया का मजा

 

    follow whatsapp