UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस एक विवाद को सुलझाने पहुंची. मौके पर खूब गाली-गलौज, पथराव और मारपीट हो रही थी. पुलिस ने हालातों को काबू में लाने की कोशिश की. दारोगा ने लोगों को समझाने की कोशिश की. मगर वह खुद ही फंस गए. मौके पर मौजूद एक युवती आई और वह दारोगा से ही भिड़ गई. उसने दारोगा से उनका मोबाइल तक छीनने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
अब ये पूरा वीडियो वायरल हो रहा है. आखिर युवती ने दारोगा का मोबाइल छीनने की कोशिश क्यों की और वह क्यों पुलिस से जा भिड़ी?
बागपत में क्या हुआ?
ये पूरा मामला बागपत के थाना छपरौली क्षेत्र के शबगा गांव से सामने आया है. यहां की कई वीडियो इस समय वायरल हैं. दरअसल यहां गेट यानी दरवाजा लगाने को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि पूरा गांव हिल गया. यहां महिलाओं और युवतियों ने गेट पर खूब पथराव किया और जमकर एक-दूसरे के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि पूरा विवाद गेट लगाने को लेकर था. दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में शादी करके बुलंदशहर की काबिल बेटी लक्ष्मी की जिंदगी हुई बर्बाद! सामने आई सन्न कर देने वाली कहानी
मौके पर पुलिस पहुंची और दारोगा ने लोगों को समझाने की कोशिश की. तभी एक युवती सामने से आई और वह दारोगा से ही भिड़ गई. उनका मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगी. दारोगा से युवती की तीखी बहस हुई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दारोगा अपना मोबाइल लेने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं और युवती और उसके परिजन भड़के हुए हैं. इस दौरान युवती दारोगा से खूब बहस करती हुई नजर आ रही है.
युवती ने ऐसा क्यों किया?
वीडियो में जो युवती दारोगा से भिड़ती हुई दिख रही है, उसका भी वायरल वीडियो पर बयान सामने आया है. युवती का कहना है कि 5 साल पहले उसके पिता की मौत हो चुकी है. उसकी मां ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं. उसके ताऊ की उसकी देख-रेख करते है.
ये भी पढ़ें: ताइक्वांडो की नेशनल खिलाड़ी को कानपुर के आश्रम में दिया गया लड्डू, खाते ही हुई बेहोश, आगे की कहानी जान होश उड़ेंगे
युवती ने बताया, पड़ोसी उनके घर के सामने दरवाजा लगा रहे हैं. ये जबरन लगाया जा रहा है. युवती का आरोप है कि पुलिस को बुलाकर उन्हें धमकाया गया और उनके साथ मारपीट की गई. बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
वीडियो देखिए
ADVERTISEMENT
