UP News: गोंडा जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम-बम इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल एक वीडियो की वजह से गोंडा भाजपा जिलाध्यक्ष भारी विवादों में फंस गए हैं और पार्टी ने भी उन्हें नोटिस थमा दिया है. दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी कार्यालय में ही अपनी एक महिला कार्यकर्ता का कथित आलिंगन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह महिला कार्यकर्ता को अपनी बाहों में लेते हुए दिख रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो वायरल है. अब वीडियो में दिख रही महिला सामने आई है और इस पूरे वीडियो पर अपनी बात रखी है.
ADVERTISEMENT
महिला ने गोंडा के छपिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. महिला का कहना है कि कुछ लोगों ने राजनीति की वजह से गलत तरीके से वीडियो वायरल किया है. महिला का कहना है कि जिलाध्यक्ष उसके बड़े भाई जैसे हैं. वह पितातुल्य हैं और उनसे पारिवारिक संबंध हैं. इस वीडियो से उन्हें और जिलाध्यक्ष को बदनाम किया जा रहा है. महिला का कहना है कि वीडियो के बाद उनके भी सम्मान को ठेस पहुंची हैं.
ये भी पढ़ें: गोंडा में महिला का आलिंगन करते दिखे BJP नेता अमर किशोर, Video वायरल हुआ तो बोले- उसे चक्कर आया, दे रहा था सहारा
महिला ने बताई वीडियो की पूरी कहानी
महिला ने बताया, मैं लखनऊ से गोंडा आ रही थी. रात के 9 बजे की बात है जब मुझे लगा कि मुझे चक्कर आ रहे हैं. मैंने फौरन अध्यक्ष जी को फोन किया और बोला कि मुझे चक्कर आ रहे हैं और मैं स्टेशन में फंसी हुई हूं. मैं उनसे कहा कि या तो आप मुझे यहां कही ठहरा दीजिए या मुझे मेरे घर भिजवा दीजिए.
महिला ने आगे बताया, थोड़ी देर बाद अध्यक्ष यहां आ गए. वह मुझे कार्यालय पर लेकर गए. वहां मैं जैसे ही गई, मुझे चक्कर आ गए. तभी अध्यक्ष ने मुझे संभाल लिया. अगर वह नहीं संभालते तो मैं गिर जाती और मुझे चोट आती. इसके बाद उन्होंने मुझे कमरे में छोड़ा और चले गए. महिला ने कहा कि अध्यक्ष से हमारे पारिवारिक संबंध भी हैं. इसलिए हमने उन्हें फोन किया. वह मेरे पितातुल्य हैं. हमारा पूरा परिवार उनसे जुड़ा हुआ है.
महिला ने बताया, मेरा पति और बच्चे भी हैं. मेरे सम्मान से भी खिलवाड़ किया गया है. मुझे लगता है कि ये राजनीति है. इस मामले में अध्यक्ष और मुझे बदनाम किया जा रहा है. अगर अभी भी लोग नहीं माने तो मैं मानहानि का केस दर्ज करवाऊंगी और महिला आयोग तक जाऊंगी. महिला ने कहा कि जिस तरह से अध्यक्ष जी ने उन्हें संभाला और गिरने से बचाया, ऐसा भाई और पिता भी कर सकते हैं. इसमें विवाद जैसा कुछ नहीं है.
जिलाध्यक्ष को दिया गया 7 दिन का समय
बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर यूपी प्रदेश भाजपा भी एक्शन में हैं. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला की तरफ से जिला अध्यक्ष को 7 दिन के अंदर मामले का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं. नोटिस में साफ लिखा हुआ है कि अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हुआ तो पार्टी द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
महिला ने क्या बताया? वीडियो देखिए
पूरा मामला इस वीडियो से समझिए
ADVERTISEMENT
