Ballia News: बलिया जिले के बांसडीह कस्बे में मंगलवार को एक भीषण घटना घटी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. दरअसल, एक युवक की मौत के बाद न्याय और मुआवजे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प इतनी बढ़ गई कि लाठीचार्ज तक की नौबत आ गई. मौके पर मौजूद पुलिस उपाधीक्षक द्वारा 'नेस्तनाबूद' करने की धमकी दिए जाने का वीडियो भी सवालों के घेरे में है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बांसडीह थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, संजीव पांडे नामक व्यक्ति के घर में एक युवक बिजली का काम कर रहा था. दुर्भाग्यवश, काम के दौरान ही वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही इस घटना की खबर फैली, मृतक युवक के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. उन्होंने संजीव पांडे के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई, जब कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जवाब में, पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उन पर भी जमकर लाठियां बरसाई गईं.
वायरल वीडियो में पुलिस उपाधीक्षक की 'नेस्तनाबूद' करने की धमकी
इसी घटनाक्रम के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है. इस वीडियो में बांसडीह के पुलिस उपाधीक्षक सड़क जाम कर रही एक महिला और एक युवक से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बातचीत के दौरान पुलिस उपाधीक्षक कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को 'नेस्तनाबूद' करने की बात कहते सुने जा सकते हैं. मामले में फिलहाल और जानकारी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: देवरिया में झगड़े के बीच साला उखाड़ ले गया जीजा के बाल, गंजे सिर को दिखाते हुए युवक ने बताया अपना दर्द
ADVERTISEMENT
