रात में अपने ही भैया-भाभी के बीच सोती थी ननद! लखनऊ के कारोबारी पार्थ की पत्नी निकिता महाना डेथ केस की निकली ये कहानी

UP News: दिल्ली की रहने वाली निकिता की शादी साल 2022 में लखनऊ के सीमेंट कारोबारी पार्थ से हुई थी. निकिता की मौत पर अब उसके परिवार ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

Lucknow news

अंकित मिश्रा

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 07:21 PM)

follow google news

UP News: लखनऊ के सीमेंट कारोबारी पार्थ महाना की पत्नी निकिता महाना की बीते 18 अक्टूबर के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिस समय निकिता की मौत हुई, उस समय वह अपने पति पार्थ के साथ घर पर ही थी. साल 2022 में दिल्ली की निकिता और लखनऊ के कारोबारी पार्थ की शादी हुई थी. निकिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने पार्थ पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. निकिता के परिवार का ये भी कहना था कि इस हत्या में पार्थ समेत उसका पूरा परिवार शामिल है.

यह भी पढ़ें...

अब इस केस में निकिता का परिवार इंसाफ को लेकर पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. निकिता के परिवार ने सोशल मीडिया पर बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया है #JusticeForNikitaMahana नाम से ये कैंपेन निकिता का परिवार चला रहा है. परिवार का ये भी कहना है कि अगर उनकी बेटी निकिता को इंसाफ नहीं मिलता तो वह लोग दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन भी करेंगे.

15 लाख दहेज की मांग और ननद का अजीब बर्ताव

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद निकिता के परिवार का कहना था कि उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. शादी के बाद से ही निकिता से ससुराल वाले 15 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. निकिता की बहन मुस्कान का कहना है कि हत्या वाले दिन पार्थ ने उसे रात के 3 बजे फोन किया था और विवाद की जानकारी दी थी. उस समय वीडियो कॉल पर निकिता फर्श पर बेहोश पड़ी हुई थी.

निकिता की बहन का ये भी कहना है कि पार्थ और उसके परिजन निकिता को समय पर अस्पताल लेकर नहीं गए. उसकी मौत की जानकारी भी तब मिली, जब मां ने पार्थ के परिजनों को सुबह 7 बजे फोन किया. मुस्कान का ये भी कहना है कि पार्थ का कारोबार खत्म हो चुका था और वह हर समय नशे में रहता था. नशे के चक्कर में पार्थ का कारोबार भी बर्बाद हो गया था.

निकिता की बहन ने इसी के साथ पार्थ की बहन श्रेया महाना पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. मुस्कान के मुताबिक, श्रेया जब भी लखनऊ आती थी, वह पार्थ और निकिता के बीच में सोती थी. वह रात के समय अपने भैया-भाभी के बीच में सोती थी. उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर श्रेया ऐसा क्यों करती थी? कौन सी ननद अपने भैया-भाभी के साथ ऐसा करती है?

पार्थ को भेजा गया जेल

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया, मामले में केस दर्ज किया गया है. निकिता के पति पार्थ को जेल भी भेज दिया गया है. मृतका के ससुराल वाले घटना में शामिल हैं या नहीं, इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है.

    follow whatsapp