UP News: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर स्थित धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जेत गांव में बबलू अपनी पत्नी राधिका और 2 बच्चों के साथ खुशी-खुशी रहता था. बबलू की शादी राधिका के साथ साल 2017 में हुई थी. शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे हुए. मगर अब बबलू और राधिका क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय बने हुए हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी किसी दूसरे शख्स के साथ करवा दी है. जिस युवक के साथ बबलू ने अपनी पत्नी की शादी करवाई है, वह उसका प्रेमी है. पत्नी राधिका ने भी अपने प्रेमी के लिए सिर्फ अपने पति को ही नहीं बल्कि अपने दोनों बच्चों तक को छोड़ दिया है. बता दें कि राधिका गोरखपुर के बेल घाट थाना क्षेत्र स्थित भूलनचक गांव की रहने वाली है.
पति ने खुद प्रेमी को सौंपा पत्नी का हाथ
दरअसल बबलू परिवार का पालन-पोषण करने के लिए काम पर अक्सर बाहर जाता था. इसी बीच राधिका की मुलाकात गांव के ही एक युवक से हो गई. धीरे-धीरे दोनों करीब आते गए और दोनों के बीच संबंध बन गए. गांव में भी इनका रिश्ता खूब चर्चाओं में आने लगा.
ये बात बबलू को पता चली तो उसे यकीन नहीं हुआ. पहले उसने पत्नी राधिका को समझाने की बहुत कोशिश की. मगर उसपर कोई असर नहीं हुआ. फिर बबलू ने ग्रामीणों के सामने ये बात रखी कि अब उसकी पत्नी राधिका ही तय करेगी कि उसे अपने पति के साथ रहना है या प्रेमी के? जब ग्रामीणों ने राधिका से पूछा तो उसने अपने प्रेमी का नाम लिया और कहा कि वह अपनी जिंदगी प्रेमी के साथ गुजारना चाहती है.
प्रेमी के लिए बच्चे भी छोड़े
राधिका ने अपने प्रेमी के लिए 9 साल की शादी पल-भर में तोड़ दी. उसने अपने बच्चों का भी नहीं सोचा. इस दौरान बबलू ने ग्रामीणों के सामने अपनी पत्नी राधिका से ये भी कह दिया कि तुम्हारी शादी प्रेमी के साथ करवा देते हैं. मैं बच्चों को खुद पाल लूंगा.
राधिका ने भी बच्चों की जिद नहीं की. वह प्रेमी के आगे अपने बच्चों तक को छोड़ने के लिए राजी हो गई. पति बबलू ने खुद अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी को सौंप दिया और दोनों की जयमाला करवा दी. बता दें कि दोनों के 7 साल का बड़ा बेटा और 2 साल की बेटी है. फिलहाल ये मामला जबरदस्त चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
