UP News: संत कबीर नगर का रहने वाला विकास अपनी प्रेमिका से मिलने उसके पास गया. दोनों का घर एक ही गांव में था. दोनों के बीच पिछले 2 सालों से अफेयर था. युवती ने ही सोमवार की रात प्रेमी विकास को मिलने अपने घर बुलाया था. मगर यहां उसके साथ प्रेमिका ने कुछ ऐसा किया, जो उसे हमेशा याद रहेगा.
ADVERTISEMENT
विकास खून से लथपथ होकर प्रेमिका के घर से निकला और अब वह जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहा है. दरअसल प्रेमिका ने विकास के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: कौशांबी की जिस लड़की की बॉडी समझ परिवार ने 3 महीने पहले किया अंतिम संस्कार, अब वह इस हाल में मिली, गजब मामला
ऐसा क्या हुआ था वहां?
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात युवती ने विकास को फोन करके अपने घर बुलाया. 2 सालों से दोनों रिश्ते में थे. ऐसे में विकास उसके घर चला गया. बताया जा रहा है कि यहां उसका प्रेमिका के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
इस विवाद के बीच अचानक युवती ने विकास के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया. वह फौरन वहां से भागा और अपने घर पहुंचा. परिजन उसका हाल देख सकते में आ गए. परिजनों ने उसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने ये कहा
पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया, युवक युवती को पहले से जानता था. बताया जा रहा है कि युवती ने हमला किया है. मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
