देहरादून में रहने वाले प्रवीण मित्तल समेत उनके परिवार के 7 सदस्यों के शव हरियाणा के पंचकूला में गाड़ी के अंदर पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रवीण मित्तल अपने परिवार के साथ देहरादून से हरियाणा के पंचकूला आए थे. यहां पूरा परिवार बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल हुआ था. आखिर उनके साथ क्या हुआ?
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे परिवार ने खुद ही अपनी जान दी है. सभी ने गाड़ी के अंदर जहर खाया है और अपनी जिंदगी खत्म की है. दरअसल गाड़ी पंचकूला के सेक्टर-27 में एक मकान के बाहर खड़ी थी. उसी में सभी के शव बरामद किए गए हैं.
पूरे परिवार ने साथ मिल मौत को लगाया गले
मिली जानकारी के मुताबिक, ये परिवार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहता था. बताया जा रहा है कि हनुमंत कथा कार्यक्रम से लौटते समय इस परिवार ने ये सनसनीखेज कदम उठाया है. मृतकों में 42 साल के प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, प्रवीण के माता-पिता, 2 बेटी और 1 बेटा शामिल हैं. सभी के शवों को गाड़ी के अंदर से बरामद किया गया है.
परिवार ने क्यों उठाया ये कदम?
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवीण मित्तल पर भारी कर्ज था. परिवार आर्थिक तंगी से भी काफी परेशान था. हमारे सहयोगी आजतक की खबर के मुताबिक, मौके से परिवार का आखिरी नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उन्होंने अपने इस कदम का जिक्र किया है और वजह बताई है.
फिलहाल इस घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं. सभी के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है.
नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. याद रखिए जान है तो जहान है.
ADVERTISEMENT
