हरियाणा से एंबुलेंस में पिता का शव बिहार ले जा रहा था बेटा राजकुमार शर्मा और परिजन, अमेठी में जो हुआ, हर कोई दहल गया

UP News: हरियाणा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान बिहार के रहने वाले अशोक शर्मा की मौत हो गई थी. उनका बेटा राजकुमार शर्मा और परिजन शव को एंबुलेंस से बिहार ले जा रहे थे. मगर अमेठी में इन सभी का ये सफर इनके परिजनों के लिए दर्दनाक सफर बन गया.

UP News

अभिषेक त्रिपाठी

15 Jun 2025 (अपडेटेड: 15 Jun 2025, 04:01 PM)

follow google news

UP News: घटनाएं तो हर दिन होती हैं. मगर कभी-कभी कुछ घटनाओं के पीछे ऐसी कहानी सामने आती है, जिसे सुन दिल दहल जाता है. उत्तर प्रदेश के अमेठी से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक एंबुलेंस हरियाणा से बिहार जा रही थी. एंबुलेंस में एक बेटा अपने पिता का शव लेकर जा रहा था. एंबुलेंस में उसके रिश्तेदार भी थे. बिहार के समस्तीपुर में परिजन एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे, जिससे शख्स का अंतिम संस्कार हो सके.

यह भी पढ़ें...

मगर एंबुलेंस का ये सफर इन सभी के लिए और इनके परिवारों के लिए दर्दनाक सफर बन गया. दरअसल पिता का शव ले जा रहा बेटा और रिश्तेदार हादसे का शिकार हो गए. एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही बेटे समेत सभी रिश्तेदारों की मौत हो गई. हादसे में एंबुलेंस सवार सिर्फ 1 शख्स जिंदा बचा, जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

हरियाणा के अस्पताल में हुई थी अशोक शर्मा की मौत

दरअसल ये पूरा मामला शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सामने आया है.  यहां हरियाणा से एंबुलेंस बिहार जा रही थी. इस दौरान अमेठी में ये एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई. इसकी टक्कर पिकअप से हो गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई.

इस हादसे में पिता का शव लेकर जा रहा बेटा राजकुमार शर्मा, उसके रिश्तेदार, रवि शर्मा, फूलों शर्मा समेत एंबुलेंस में बैठे सभी रिश्तेदारों की मौत हो गई. मौके पर पुलिस पहुंची और राहत-बचान अभियान शुरू किया. मगर तब तक सभी ने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. इस हादसे में एक शख्स गंभीर घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

    follow whatsapp