यूपी विधानसभा में किसी MLA ने थूका गुटका, स्पीकर सतीश महाना बोले- उस सदस्य को मैंने CCTV में देखा 

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. खबर मिली है कि यहां एक विधायक ने सदन के भीतर पान मसाला थूक दिया.

यूपी विधानसभा में किसी MLA ने थूका गुटका

यूपी तक

04 Mar 2025 (अपडेटेड: 04 Mar 2025, 01:32 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. खबर मिली है कि यहां एक विधायक ने सदन के भीतर पान मसाला थूक दिया. इस घटना की जानकारी खुद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी है. हालांकि उन्होंने पान मसाला 
थीकने वाले विधायक का नाम उजागर नहीं किया है. वहीं दूसरा तरफ इस मामले ने सदन की गरिमा और स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें...

सतीश महाना ने क्या कहा?

सतीश महाना ने नाराजगी जताते हुए कहा, "सदन सभी का है. इसे स्वच्छ रखें, जिसने थूका है...मैंने CCTV में देखा है. वो सदस्य आकर मुझसे मिल लें."

विधानसभा अध्यक्ष ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी कि सदन की मर्यादा को बनाए रखना हर सदस्य का कर्तव्य है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हरकत किस विधायक ने की है. इस घटना ने विधानसभा के भीतर अनुशासन और स्वच्छता के मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है. इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा.
 

    follow whatsapp