बलिया के संदीप गौतम ने भगवान शिव की डाली आपत्तिजनक फोटो...अब उसका हुआ ये हाल

बलिया के पकड़ी क्षेत्र के मेउली गांव के 28 वर्षीय संदीप गौतम को सोशल मीडिया पर भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

निष्ठा ब्रत

04 Oct 2025 (अपडेटेड: 04 Oct 2025, 04:19 PM)

follow google news

UP News: सोशल मीडिया पर भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर डालने के आरोप में पुलिस ने बलिया के 28 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मेउली गांव के संदीप गौतम के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने फेसबुक पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखकर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इस गिरफ्तारी के साथ ही यह साफ संदेश दिया गया है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी 

पुलिस के अनुसार, पकड़ी इलाके के मेउली गांव निवासी संदीप गौतम ने फेसबुक पर भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सब-इंस्पेक्टर मुकेश यादव ने इस मामले की जांच की और उसके आधार पर शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 

FIR में दर्ज किए गए आरोप

पुलिस ने संदीप गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

पिछले साल जून में सोनभद्र जिले में एक युवक सुरज जाटव को भगवान राम से संबंधित एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस मामले में पुलिस ने धार्मिक भावना आहत करने और समाज में दंगे-फसाद फैलाने की धाराओं में कार्रवाई की थी. 

पुलिस ने दिया सख्त संदेश

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे किसी भी काम से साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति भंग हो सकती है, इसलिए पुलिस ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करती रहेगी.

यह भी पढ़ें: नोएडा, गुरुग्राम से टक्कर...दिल्ली में अब सस्ती होगी शराब ताकि लोग न पार कर सकें बॉर्डर!

    follow whatsapp