मुलायम सिंह यादव के लिए समाजवादी पार्टी को जारी करनी पड़ गई अपील, पार्टी ने किया ये निवेदन

यूपी तक

• 04:20 PM • 02 Oct 2022

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक होने के बाद उनके चाहने वाले उन्हें देखने के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचने लगे. खासतौर…

UPTAK
follow google news

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक होने के बाद उनके चाहने वाले उन्हें देखने के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचने लगे. खासतौर पर सपा कार्यकर्ताओं की वहां भीड़ पहुंचने लगी. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर सबसे कहा कि- ‘नेता जी आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत स्थिर है. आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल न आएं.’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पिछले डेढ़ महीने से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें...

नेताजी को रविवार को सांस लेने में परेशानी हुई. बताया जा रहा है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. नेता जी के स्वास्थ्य की जानकारी मिलते ही बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव मेदांता पहुंच गए. इधर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मेदांता पहुंच चुके हैं. ओंकोलॉजी के डॉक्टर्स की देखरेख में नेता जी का इलाज चल रहा है.

समाजवादी पार्टी (एसपी) ने एक ट्वीट कर मुलायम के स्वास्थ्य के बारे में लेटेस्ट जानकारी दी है. एसपी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.”

इसके तुरंत बाद सपा ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने ये कहा- ‘आदरणीय नेता जी आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं। नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी आप लोगों को समय समय पर दी जाती रहेगी।’

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, मेदांता के ICU में भर्ती, अखिलेश-डिंपल पहुंचे

    follow whatsapp
    Main news