कौशांबी के साहिल यादव ने पिता, मां और बहन संग मिलकर पत्नी दीपा के साथ कर दिया कांड! उसकी मां ने रोते हुए ये बताया

UP News: साल 2023 में साहिल यादव की दीपा के साथ शादी हुई थी. अब दीपा की मां ने साहिल और उसके पूरे परिवार के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

Kaushambi news

अखिलेश कुमार

09 Nov 2025 (अपडेटेड: 09 Nov 2025, 11:48 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक शादीशुदा महिला का शव उसके ससुराल में मिला है. शव फंदे से लटका मिला है. अब मृतका के परिजनों का दावा है कि ससुराल में बेटी की हत्या की गई है. परिजनों का आरोप है कि दहेज को लेकर ससुराल वालों ने ही उनकी बेटी को मार डाला और फिर शव को लटका दिया. मृतका की मां की तहरीर पर अब पुलिस ने मृतका के पति समेत 4 लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

यह भी पढ़ें...

2023 में हुई थी साहिल यादव से दीपा की शादी

ये पूरा मामला कौशांबी के सराय अकील कोतवाली के कटैनी मजरा गांव से सामने आया है. यहां इमली गांव की रहने वाली संगीता देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी दीपा (22) की शादी कटैनी निवासी साहिल यादव के साथ की थी. ये शादी 15 मई 2023 को हुई थी.

आरोप है की बेटी दीपा का पति साहिल और उसके घरवाले अतिरिक्त दहेज में 5 लाख की मांग कर रहे थे. इसको लेकर वह लगातार उसे प्रताड़ित करते थे. मृतका की मां का कहना है कि दहेज को लेकर उनकी बेटी के साथ हर दिन मारपीट की जाती थी.

‘सभी ने मिलकर बेटी को मार डाला’

मृतका की मां का  आरोप है कि दहेज को लेकर ही पति साहिल, उसके पिता राम सिंह, उसकी मां शर्मिला और ननद रंजना ने मिलकर दीपा को मार डाला और शव फंदे पर लटका दिया. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (चायल डीएसपी) अभिषेक सिंह ने बताया, एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला था. पुलिस जांच कर रही है. तहरीर पर पति समेत 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है.

    follow whatsapp