प्रेमी शिवम से मिलने के लिए गई बिजनौर की रुचिका फिर कभी जिंदा घर नहीं लौटी, आखिर उसके संग क्या हुआ? सनसनीखेज मामला

UP News: बिजनौर की रुचिका का शव नहर में मिला. परिवार और पुलिस काफी दिनों से उसे खोज रहे थे. आखिर उसके संग क्या हुआ?

up news

संजीव शर्मा

• 03:34 PM • 21 May 2025

follow google news

UP News: बिजनौर के धामपुर क्षेत्र स्थित जीतनपुर की रहने वाली रुचिका ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी. मगर वह फिर कभी घर नहीं लौटी. परिजन उसे खोजते रहे. थक-हार कर परिजनों ने 16 मई के दिन पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवा दी. परिजनों का कहना था कि पास के गांव में रहने वाला युवक शिवम ने ही उनकी बेटी को लापता किया है.

यह भी पढ़ें...

इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब 18 मई के दिन युवती की लाश धामपुर की पोषक नहर में मिली. पहले तो शव की पहचान नहीं हो पाई. मगर फिर सामने आ गया कि ये शव रुचिका का ही है. परिवार ने भी शक की पहचान कर ली. 

आखिर युवती के साथ क्या हुआ?

मिली जानकारी के मुताबिक, रुचिका और शिवम के बीच कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. मगर दोनों के परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. अब  पीड़ित परिवार का कहना है कि शिवम ने ही उनकी बेटी को मारा है. पीड़ित परिवार शिवम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: लव मैरिज के 1 साल बाद सहारनपुर का विशाल प्रेग्नेंट अनीता को लेकर घर आया, आगे युवती संग जो हुआ, होश उड़ जाएंगे

युवती के पिता क्या बोले?

मृतका के पिता ने बताया, शिवम ने ही रुचिका को फोन करके बुलाया था. उसने कहा था कि वो उसके बिना जिंदा नहीं रह सकता. बेटी शिवम से ही मिलने गई थी. उसने कहा भी था कि वह पहले शिवम से मिलेगी और फिर ब्यूटी पार्लर चली जाएगी. मगर फिर वह लापता हो गई. युवती के पिता का ये भी कहना है कि जब उन्होंने शिवम से पूछताछ की तो शिवम ने इसी बात से इनका कर दिया कि वह बेटी से मिला था और उसने बेटी को मिलने बुलाया था.

पीड़ित परिवार ने दिया इंसाफ के लिए धरना

बता दें कि पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने थाने के सामने धरना दिया और इंसाफ की मांग की. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एके श्रीवास्तव ने परिजनों को समझाया और उन्हें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस की तरफ से ये भी बताया गया कि उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया है. अब पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.

    follow whatsapp