बुलंदशहर में रिहाना ने घर की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, नीचे खड़ी थी पुलिस... गिरते हुए वीडियो आया सामने

Bulandshahr Viral News: बुलंदशहर में रिहाना नामक महिला ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसकी वजह यह सामने आई है कि उसे बच्चा नहीं हो रहा था और उसके पति ने दूसरा निकाह कर लिया था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब वायरल है.

Bulandshahr Viral News

मुकुल शर्मा

18 Sep 2025 (अपडेटेड: 18 Sep 2025, 12:48 PM)

follow google news

Bulandshahr Viral News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला मकान की दूसरी मंजिल से कूदती हुई दिखाई दे रही है. नीचे पुलिस खड़ी है और महिला छलांग लगा देती है. महिला दूसरी मंजिल से क्यों कूदी इसकी जानकारी सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि महिला का नाम रिहाना है. रिहाना के बच्चा नहीं हो रहा था, इसलिए उसके पति ने दूसरा निकाह कर लिया था. इस बात से वह परेशान थी और इसी वजह से उसने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने रिहाना को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद अब उसी हालत सही बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें वायरल वीडियो: 

रिहाना की 13 साल पहले हुई थी शादी

कोतवाली देहात क्षेत्र के नई मंडी चौकी निवासी रिहाना नामक महिला की 13 साल पहले शादी हुई थी. वह मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि रिहाना के कोई बच्चा नहीं हुआ था इसलिए उसके पति ने उसे छोड़ दिया था. इस बात को लेकर मुकदमा कोर्ट में चल रहा था. रिहाना दिल्ली में ही रह रही थी. 

कोर्ट की तारीख पर बुलंदशहर आई थी रिहाना

वह कल (बुधवार) ही दिल्ली से ही कोर्ट की तारीख पर बुलंदशहर आई थी. कोर्ट में तारीख के बाद रिहाना अपने ससुराल पहुंच गई. यहां उसके पहुंचने पर बवाल मचा. घर में उसके पति की दूसरी पत्नी रह रही थी जो रिहाना को देखकर चली गई. बताया जा रहा है कि वेल्डिंग का काम करने वाला रिहाना का पति भी घर पर नहीं था. 

घर का दरवाजा अंदर से लगाकर रिहाना दूसरी मंजिल पर चली गई और यहां से कूदने की कोशिश करने लगी. इस बीच पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची टी घर का दरवाजा नीचे से बंद था. महिला दूसरी मंजिल पर थी. जानकारी मिली है कि पुलिस को देखते ही वह छत से कूद गई. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिहाना को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि महिला की हालत फिलहाल सही है. 

ये भी पढ़ें: शादी के बाद गलत काम करना चाहता था... झांसी में दीपक ने अपनी पत्नी रंजना का ये हाल कर दिया

 

 

    follow whatsapp