सेब के बाग, बंगला, अनगिनत गहने, 100 करोड़…राजा भैया-भानवी सिंह के विवाद के बीच देवर गोपालजी ने गजब बात बताई

UP News: कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया X पर भानवी सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्तों को लेकर कई चौंकाने वाली बात बताई है.

Raja Bhaiya-Bhanvi Singh

यूपी तक

12 Mar 2025 (अपडेटेड: 12 Mar 2025, 01:42 PM)

follow google news

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ की कुंडा रियासत के युवराज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद अब खूब चर्चाओं में हैं. भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. भानवी सिंह ने अपने पति पर अवैध संबंधों, मारपीट, प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ राजा भैया की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. मगर राजा भैया के रिश्ते के भाई कुंवर अक्षय प्रताप सिंह इस मामले पर भानवी सिंह पर हमलावर हैं.

यह भी पढ़ें...

कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया X पर भानवी सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्तों को लेकर कई चौंकाने वाली बात बताई है.

भानवी सिंह को लेकर अब ये बोले देवर गोपालजी 

कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी ने राजा भैया और भानवी सिंह के विवाद के बीच सोशल मीडिया X पर भानवी सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, हम सभी का ये मानना है कि घर की बात घर में ही रहती तो अच्छा होता, लेकिन घर की बात को बाहर लाया कौन? घर की बात को मसालेदार गॉसिप बनाकर लोगों के बीच परोसने वाली भानवी सिंह का असली चेहरा आप लोगों के सामने लाना आवश्यक है, और ये सिलसिला जारी रहेगा.

उन्होंने आगे लिखा,  भइया तो इस विषय पर कुछ कहते नहीं हैं, लेकिन ये अवश्य कहूंगा कि जिस तरह से भानवी सिंह विष वमन कर राजा भइया की छवि धूमिल करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाये हैं कोई भी पत्नी अपने पति के लिए कभी भी ऐसा न कहेगी न लिखेगी, उनके इसी व्यवहार के कारण भइया 10 वर्षों से अधिक से उनसे अलग ही रह रहे हैं.

गोपालजी ने आगे लिखा,

1995 में भइया से विवाह होने के बाद भानवी सिंह को भदरी से चल- अचल अकूत संपत्ति दी गयी, जिसमें प्रतापगढ़ में खेत, बाग, दिल्ली में शानदार बंगला, उत्तराखंड में विशाल सेब के बाग और ज़मीन, साथ ही वे दो व्यापारिक संस्थान की मालकिन बनीं, आभूषणों, गहनों की तो कोई गिनती ही नहीं है.

‘100 करोड़ मांगे’

कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी ने आगे लिखा, भानवी सिंह को इतनी संपत्ति मिली की उनकी संपदा राजा भइया से अधिक हो गई. कई वर्षों से वे राजा भइया से अधिक आयकर रिटर्न भरती हैं. इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने अदालत से राजा भइया के जैसी जीवनशैली जीने के लिए और अपने साज श्रृंगार के लिए महंगे विदेशी ब्रांड खरीदने के लिए राजा भइया से ‘10 लाख’ प्रति माहकी मांग की. 

उन्होंने आगे लिखा, कुछ ही दिनों में उन्हें लगा कि ये रकम उनके शौक पूरा करने के लिए बहुत कम हैं और उन्होंने अपनी मांग बढ़ा कर ‘100 करोड़’ रुपये और साथ में ही ‘25 लाख’ रुपये प्रति माह भइया से अदालत के माध्यम से मांगे. मैंने जो उपरोक्त बातें कहीं हैं, सभी प्रमाणित हैं, इसके अभिलेख न्यायालय से प्राप्त किये जा सकते हैं. ये मांग सही है या ग़लत ये निर्णय मैं आप लोगों के विवेक पर छोड़ता हूं.
बता दें कि राजा भैया और भानवी सिंह का पहले से ही तलाक केस कोर्ट में चल रहा है. दोनों के 4 बच्चे हैं. भानवी सिंह बस्ती राजपरिवार से संबंध रखती हैं. फिलहाल राजा भैया की तरफ से इस पूरे मामले पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

    follow whatsapp