रामरतन गुप्ता और उनकी पत्नी रामदेवी की मौत 12 घंटे के अंदर ही हो गई, हुआ क्या? झांसी में साथ हुआ अंतिम संस्कार

UP News: पत्नी की मौत के 12 घंटे के अंदर पति की भी मौत हो गई. झांसी से आया ये मामला हर किसी को चौंका रहा है.

Jhansi news

प्रमोद कुमार गौतम

05 Oct 2025 (अपडेटेड: 05 Oct 2025, 03:51 PM)

follow google news

UP News: झांसी के 76 वर्षीय रामरतन गुप्ता अपनी 70 वर्षीय पत्नी रामदेवी गुप्ता के साथ रहते थे. रामरतन बड़े कारोबारी थे. झांसी में उनका भरा-पूरा परिवार है. अब ये दोनों बुजुर्ग दंपति चर्चाओं में हैं. दरअसल रामरतन गुप्ता और उनकी पत्नी रामदेवी ने जिंदगी का हर सफर साथ में तय किया. जिंदगी का हर उतार-चढ़ाव साथ में पार किया. यहां तक की अब दोनों ने मौत में भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. पहले रामदेवी गुप्ता की मौत हुई और उनकी मौत के 12 घंटे बाद उनके पति रामरतन गुप्ता ने भी दुनिया छोड़ दी.

यह भी पढ़ें...

शादी को हो गए थे 50 साल, अब साथ में आई मौत

ये मामला झांसी जनपद में गरौठा थाना क्षेत्र स्थित इन्द्रानगर से सामने आया है. यहां एक परिवार में बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत 12 घंटे के अंदर ही हो गई. पहले पति ने प्राण त्यागे और फिर कुछ ही घंटों में पति ने भी प्राण त्याग दिए. दोनों की एक साथ अर्थी उठी और साथ में अंतिम संस्कार किया गया.

रामरतन गुप्ता और उनकी पत्नी रामदेवी के 3 बच्चे, अरविंद, धर्मेंद्र और उपेंद्र गुप्ता हैं. इन तीनों ने 12 घंटे के अंदर अपने माता-पिता को खो दिया. बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. दोनों ने अपनी शादी की 50वीं सालगिरह भी हंसी-खुशी मनाई थी.

अचानक दोनों को क्या हुआ?

परिवार का कहना है कि शनिवार सुबह अचानक रामदेवी की तबीयत खराब हो गई. कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. अंतिम संस्कार अगले दिन होना था. रिश्तेदारों का भी आना शुरू हो गया था. पति रामरतन भी पत्नी के शव के पास ही बैठे थे. अचानक रात के समय रामरतन की भी हालत बिगड़ गईं और उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए.

दोनों की मौत ने परिवार को हिला कर रख दिया और घर में कोहराम मच गया. फिर दोनों पति-पत्नी की अर्थी घर से एक साथ निकली और दोनों का एक साथ ही अंतिम संस्कार किया गया. ये देख वहां हर कोई भावुक हो गया. फिलहाल ये पूरा मामला क्षेत्र में चर्चाओं में बना हुआ है और लोग इसे सच्चा प्यार भी बता रहे हैं.

    follow whatsapp