UP News: कौशांबी में पिछले दिनों श्रवण कुमार नाम के शख्स का शव कुएं में मिला था. अब पुलिस ने इस मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने रमेश नामक शख्स और उसकी साली को पकड़ा है. पुलिस का दावा है कि इन दोनों ने मिलकर ही श्रवण की हत्या कर दी थी और उसके शव को कुएं में फेंककर फरार हो गए थे. इसके पीछे की जो कहानी सामने आई है, उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई है.
ADVERTISEMENT
पहले जानिए कब मिला था शव
कौशांबी की सैनी कोतवाली इलाके के डोडापुर गांव का रहने वाला श्रवण कुमार अचानक लापता हो गया था. वह जफरपुर गांव से संदिग्ध हालत में गायब हुआ था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. तभी 2 अप्रैल के दिन क्षेत्र के एक गांव में उसका शव कुएं में मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई.
रमेश ने अपनी पत्नी के साथ श्रवण को देख लिया था
पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया है कि मृतक के कमला नामक महिला के साथ अवैध संबंध थे. मृतक के विमला की बहन के साथ भी संबंध थे. विमला का पति जानता था कि उसकी पत्नी के श्रवण के साथ संबंध थे. मृतक इन महिलाओं से मिलने के लिए अक्सर जंगल जाता था.
बताया जा रहा है कि आरोपी रमेश ने एक बार जंगल में अपनी पत्नी और साली को श्रवण के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. तभी विमला ने अपने पति को देख लिया और वह वहां से भाग निकली. मगर इसके बाद रमेश ने श्रवण को मारने की योजना बना ली और अपनी साली के साथ मिलकर युवक को मार डाला. पुलिस ने रमेशा और उसकी साली कमला देवी को अरेस्ट कर लिया है और जेल भेज दिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी राजेश कुमार ने बताया, अवैध संबंधों को लेकर हत्या की गई है. अपनी साली के साथ मिलकर रमेश ने हत्या की है. दोनों को जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
