UP News: अलीगढ़ की रहने वाली मुस्लिम युवती के गांव अक्सर बरेली का राजेश आता-जाता था. इसी दौरान युवती और राजेश की मुलाकात होने लगीं. धीरे-धीरे दोनों की जान पहचान बढ़ने लगी और दोनों के बीच मोबाइल नंबर की भी अदला-बदली हो गई. फिर फोन कॉल का दौर शुरू हो गया और दोनों ही एक दूसरे के बेहद करीब आ गए.
ADVERTISEMENT
बता दें कि मुस्लिम लड़की राजेश के प्यार में इतना डूब गई कि अब उसने अपने परिजनों के खिलाफ जाकर राजेश से शादी कर ली. सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि उसने राजेश के लिए अपना धर्म यानी इस्लाम तक त्याग दिया. युवती ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली और 7 जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. इसी के साथ उसने अपना नाम अब रूबी रख लिया है.
केके शंखधार ने करवाई शादी
राजेश और रूबी की शादी बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में हुई है. पंडित केके शंखधार ने दोनों की शादी करवाई है. रूबी अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के सहारा कलां गांव की रहने वाली है. रूबी का संबंध बरेली के शाही कस्बे के रहने वाले राजेश से बन गए थे. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. शादी से पहले रूबी का धर्म परिवर्तन किया गया और फिर शुद्धिकरण करके दोनों की शादी हुई.
बता दें कि रूबी ने अब पुलिस से अपने पति और ससुरालवालों की सुरक्षा की गुहाल लगाई है. उसका कहना है कि उसे और उसके पति को अब परेशान नहीं किया जाए. अब वह अपने पति राजेश के साथ जिंदगीभर रहेगी. वह हिंदू बन गई है.
बुर्का और हलाला पसंद नहीं था
रूबी ने बताया, उसे तीन तलाक और हलाला पसंद नहीं था. वह ये सब पसंद नहीं करती थी. उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी राजेश के साथ शादी की है और हिंदू धर्म अपनाया है. फिलहाल ये मामला क्षेत्र में वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
