अलीगढ़ में मुस्लिम लड़की के घर के पास आता था बरेली का राजेश, अब दोनों ने मिलकर कुछ ऐसा किया, वायरल हो गए

UP News: बरेली के राजेश और अलीगढ़ की मुस्लिम युवती ने जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है. जानिए ये मामला.

up news

कृष्ण गोपाल यादव

13 Apr 2025 (अपडेटेड: 13 Apr 2025, 04:51 PM)

follow google news

UP News: अलीगढ़ की रहने वाली मुस्लिम युवती के गांव अक्सर बरेली का राजेश आता-जाता था. इसी दौरान युवती और राजेश की मुलाकात होने लगीं. धीरे-धीरे दोनों की जान पहचान बढ़ने लगी और दोनों के बीच मोबाइल नंबर की भी अदला-बदली हो गई. फिर फोन कॉल का दौर शुरू हो गया और दोनों ही एक दूसरे के बेहद करीब आ गए.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मुस्लिम लड़की राजेश के प्यार में इतना डूब गई कि अब उसने अपने परिजनों के खिलाफ जाकर राजेश से शादी कर ली. सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि  उसने राजेश के लिए अपना धर्म यानी इस्लाम तक त्याग दिया. युवती ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली और 7 जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. इसी के साथ उसने अपना नाम अब रूबी रख लिया है. 

केके शंखधार ने करवाई शादी

राजेश और रूबी की शादी बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में हुई है. पंडित केके शंखधार ने दोनों की शादी करवाई है. रूबी अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के सहारा कलां गांव की रहने वाली है. रूबी का संबंध बरेली के शाही कस्बे के रहने वाले राजेश से बन गए थे. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. शादी से पहले रूबी का धर्म परिवर्तन किया गया और फिर शुद्धिकरण करके दोनों की शादी हुई.

ये भी पढ़ें: 144 घंटे से दामाद राहुल संग फरार है सास अनीता, 5 दिनों से कहां हैं गायब-क्या कर रहे? अलीगढ़ अजब लव स्टोरी में नया अपडेट

बता दें कि रूबी ने अब पुलिस से अपने पति और ससुरालवालों की सुरक्षा की गुहाल लगाई है. उसका कहना है कि उसे और उसके पति को अब परेशान नहीं किया जाए. अब वह अपने पति राजेश के साथ जिंदगीभर रहेगी. वह हिंदू बन गई है.

बुर्का और हलाला पसंद नहीं था

रूबी ने बताया, उसे तीन तलाक और हलाला पसंद नहीं था. वह ये सब पसंद नहीं करती थी. उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी राजेश के साथ शादी की है और हिंदू धर्म अपनाया है. फिलहाल ये मामला क्षेत्र में वायरल हो रहा है.

    follow whatsapp