UP News: बाहुबली नेता-विधायक और कुंडा रियासत के युवराज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब भानवी सिंह अपने पति राजा भैया के खिलाफ पीएमओ यानी प्रधानमंत्री ऑफिस तक चली गई हैं. दरअसल दोनों के बीच काफी सालों से विवाद चल रहा है और दोनों का तलाक केस कोर्ट में भी है. मगर हाल-फिलहाल के समय इन दोनों का विवाद खुलकर जनता के सामने आया है.
ADVERTISEMENT
अब पत्नी भानवी सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पति राजा भैया के पास मास डिस्ट्रक्शन यानी सामूहिक विनाश करने वाले प्रतिबंधित, अवैध विदेशी हथियार हैं. बताया जा रहा है कि भानवी सिंह ने खुद 3 जून 2025 के दिन पीएमओ में पेश होकर अपने पति रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई थी.
अब राजा भैया ने पहली बार पत्नी भानवी के आरोपों पर रिएक्शन दिया है. दरअसल भानवी सिंह राजा भैया के ऊपर अवैध संबंधों से लेकर मारपीट करने तक के कई सनसनीखेज आरोप लगा चुकी हैं. मगर ये पहली बार है जब पत्नी भानवी के आरोपों पर राजा भैया ने कोई रिएक्शन दिया हो.
पत्नी के आरोपों पर पहली बार बोले राजा भैया
UP Tak से फोन पर बात करते हुए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पत्नी भानवी द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा, एजेंसी जांच करें और सच सामने लाएं.
राजा भैया ने कहा, ऐसे आरोपों पर क्या ही कहा जाए, लेकिन जब शिकायत की गई है तो एजेंसियां जांच करें और सच सामने लाएं कि उनके पास कौन से अवैध खतरनाक हथियार हैं?
PMO के सामने भानवी सिंह ने पेश किए ये सबूत
मिली जानकारी के मुताबिक, PMO के सामने भानवी सिंह ने अपने आरोपों को लेकर कुछ सबूत भी पेश किए हैं. इसमें भानवी सिंह ने अपने मोबाइल से लिए गए कुछ फोटो और वीडियो पीएमओ को सबूत के तौर पर दिए हैं. बताया जा रहा है कि इन फोटो-वीडियो में कथित तौर पर अवैध हथियार दिखाई दे रहे हैं.
फिलहाल PMO यानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले को गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है. गृह मंत्रालय ने आंतरिक सुरक्षा विभाग को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. इसी के साथ इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी से भी रिपोर्ट मांगी गई है.
ADVERTISEMENT
