प्रयागराज: ड्रोन से देखिए गंगा-यमुना का जल तांडव, लबालब गलियां, पानी से घिरे सूने मकान

आनंद राज

• 02:28 PM • 29 Aug 2022

यूपी के प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर हैं. दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. दर्जनों गांव और कछारी मोहल्लों में पानी…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर हैं. दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

दर्जनों गांव और कछारी मोहल्लों में पानी भर गया है. बाढ़ ने तबाही मचा रही है.

अब तक हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. लोग अपने सामानों को छोड़कर प्रशासन के बाढ़ राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

अब तक करीब 6 हजार लोग बाढ़ राहत शिविरों में पहुंच चुके हैं. बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं.

गंगा और यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है.

अभी 2 दिन और गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है.

इसके बाद भी करीब एक हफ्ते तक इसी तरह जलस्तर बने रहने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने तैयारी कर ली है.

यहां देखिए बाढ़ के हालात..

    follow whatsapp
    Main news