प्रभाकर रचा रहा था शादी तभी मंडप में छोटे बच्चे को लेकर पहुंच गई प्रेमिका नेहा प्रजापति! फिर मचा बवाल

जालौन नें प्रभाकर नाम के शख्स की शादी में उस वक्त हंगामा मच गया जब प्रेमिका नेहा प्रजापति छोटे बच्चे के साथ मंडप पहुंची और धोखे का आरोप लगाया. जानिए फिर क्या हुआ.

wedding drama

अलीम सिद्दीकी

• 08:39 AM • 13 May 2025

follow google news

जालौन के कोंच नगर में 9 मई की शाम एक शादी उस वक्त बवाल में बदल गई जब एक महिला अपनी छोटे बचेची को गोद में लेकर शादी के मंडप में पहुंच गई. ये महिला कोई और नहीं, बल्कि दूल्हे की कथित प्रेमिका थी, जिसने न केवल शादी रुकवा दी बल्कि मंडप में ऐसा हंगामा किया कि पूरी बारात सन्न रह गई. मामला फिल्मी भले लगे, लेकिन सच्चाई ने सभी को चौंका दिया. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि कोंच नगर निवासी प्रभाकर पुत्र शंभू सुहाने की शादी कोंच के होटल आशीर्वाद में हो रही थी. बारात समय से पहुंच चुकी थी, जयमाल की रस्में पूरी हो चुकी थीं और फेरे की तैयारी चल रही थी. पूरा माहौल शादी की खुशी में डूबा हुआ था. लेकिन तभी भीड़ को चीरती हुई एक महिला शादी के मंडप में दाखिल हुई. उसकी गोद में एक मासूम बच्चा था और आंखों में नाराजगी. महिला ने वहां पहुंचते ही दूल्हे प्रभाकर पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए.

नेहा ने बताया अपना किस्सा

महिला ने अपना नाम नेहा प्रजापति बताया और कहा कि वह घुसिया गांव की रहने वाली है. नेहा ने बताया कि प्रभाकर पिछले पांच साल से उसके साथ रह रहा था और दोनों का एक बेटा भी है. बच्ची के आधार कार्ड में पिता के नाम पर प्रभाकर का ही नाम दर्ज है. उसने आरोप लगाया कि प्रभाकर ने उससे शादी का वादा किया था और अब उसे धोखा देकर किसी और से शादी कर रहा है. नेहा ने मंडप में ही सबके सामने कहा कि जिससे प्रेम किया, जीवन बिताने का सपना देखा, वो आज किसी और से शादी कर रहा है और मुझे पहचानने से भी इनकार कर रहा है. 

शादी का माहौल तनाव में बदला

मंडप में नेहा के अचानक पहुंचने से शादी का माहौल तनाव में बदल गया. प्रभाकर ने नेहा को पहचानने से इनकार कर दिया, जिससे नेहा और भड़क गई. उसने दूल्हे को सरेआम झूठा और धोखेबाज़ बताया. नेहा के आरोपों और उसके पास मौजूद सबूतों को सुनने के बाद लड़की पक्ष स्तब्ध रह गया. कुछ देर बाद दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया.

उधर लड़की के परिवारवालों ने भी लगा दिए दहेज के आरोप

लड़की के परिजनों का आरोप है कि शादी के लिए पहले से ही दस लाख रुपये तय हुए थे, लेकिन जैसे ही बारात पहुंची, लड़के वालों ने नाश्ते के दौरान कार की मांग रख दी. इस लालच से भी वे पहले ही असहज महसूस कर रहे थे और जब यह नया खुलासा सामने आया, तो उन्होंने तुरंत शादी तोड़ दी. दुल्हन के ताऊ ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें दहेज मांगने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.

थाने में जाकर बैठ गई नेहा

इस पूरे घटनाक्रम के बाद नेहा थाने पहुंची और वहां जाकर बैठ गई. उसने कहा कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा, वह वहां से नहीं हटेगी. लेकिन कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. नेहा का कहना है कि प्रभाकर उसे कहकर घाटमपुर बालाजी गया था, लेकिन उसका फोन बंद हो गया. बाद में जब पता चला कि वह कोंच में शादी कर रहा है, तो वह बच्ची को लेकर शादी स्थल पहुंच गई.

नेहा ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र भी दिया है, जिसमें उसने प्रभाकर को दो दिन का समय देते हुए कहा है कि यदि उसने कोर्ट मैरिज नहीं की तो वह विधिवत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएगी. वहीं कोंच के सीओ परमेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी कि प्रेमिका ने अभी तक कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी है, लेकिन एक आवेदन जरूर दिया है जिसमें शादी के वादे और धोखे का उल्लेख है.
 

    follow whatsapp