Trip to Thailand: वैलेंटाइन वीक में अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लेकर आया है.'वैलेंटाइन स्पेशल- फुकेट-क्राबी थाईलैंड' नाम का यह टूर ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम बजट में विदेश की सैर करना चाहते हैं. यह टूर लखनऊ से 12 फरवरी से शुरू होगा और 19 तक चलेगा. 6 रातों और 7 दिन के इस टूर में यात्रियों को थाईलैंड के सबसे खूबसूरत द्वीपों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.
ADVERTISEMENT
पैकेज में शामिल हैं ये खूबसूरत जगहें
इस टूर पैकेज में फि–फि आइलैंड, क्राबी 4 आइलैंड, टाइगर केव टेम्पल और रेलै बीच, नाइट मार्केट एवं सिटी जैसी खूबसूरत जगहें शामिल रहेंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC ने इस टूर को ऑल इनक्लूसिव बनाया है. इस टूर के लिए आपको फ्लाइट डायरेक्ट लखनऊ से मिल जाएगी. वहीं स्टे की सुविधा 4 स्टार होटल में रहेगी. इसके अलावा 5 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर की भी सुविधा है. इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस, प्रोफेशनल गाइड और सभी प्रमुख स्थलों को घूमने का मौका मिलेगा.
बजट फ्रेंडली टूर के लिए बुक कर सकते हैं टिकट
अकेले यात्रा करने पर ₹1,02,500 प्रति व्यक्ति, दो या तीन लोगों के साथ ₹82,800 प्रति व्यक्ति. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए ₹76,200 बेड के साथ और ₹62,500 बिना बेड के रहेगा. IRCTC उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर की जा रही है. सीटें सीमित हैं.इसलिए इच्छुक यात्री जल्द अपनी बुकिंग करा लें. ऑनलाइन बुकिंग www.irctctourism.com पर जाकर किया जा सकता है. वहीं ऑफलाइन बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को आया अखिलेश यादव का फोन, भावुक होकर जो बात हुई और फिर ये प्लान बना सब जानिए
ADVERTISEMENT









