शॉर्ट और रिवीलिंग ड्रेस पहनकर डांस कर रही इस लड़की को मुस्कान बता रहे लोग, वायरल वीडियो का सच कुछ और

Muskan Dance Fact Check: मेरठ में मुस्कान और साहिल का मामला सुर्खियों में है. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे मुस्कान रस्तोगी का बताया जा रहा है. यूपी तक की पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो मुस्कान का नहीं, बल्कि पलक सैनी नाम की मॉडल का है. जानिए, हमने कैसे इस वायरल वीडियो की सच्चाई का पता लगाया.

Muskan Dance Fact Check

हर्ष वर्धन

22 Mar 2025 (अपडेटेड: 22 Mar 2025, 02:15 PM)

follow google news

Muskan Viral Dance Video: मेरठ में साहिल और मुस्कान का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. मालूम हो कि मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने ही पति सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या कर दी थी. सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए मुस्कान और साहिल ने मिलकर क्रूरता से उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए गए. उन टुकड़ों को ड्रम में डालकर उसपर सीमेंट का घोल डाल दिया गया, ताकि किसी को हत्या की खबर न लग सके. इस खौफनाक वारदात के खुलासे के बाद मुस्कान और साहिल की हरकतें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. 

यह भी पढ़ें...

अब इस मामले से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ को मुस्कान से जोड़कर बताया जा रहा है. इस बीच एक डांस वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक लड़की ग्लैमरस अंदाज में थिरकती नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुस्कान रस्तोगी का है. मगर क्या सच में ऐसा है? बता दें कि यूपी Tak ने जब इस मामले की पड़ताल की, तो कुछ और ही सच सामने आया. खबर में आगे विस्तार से पूरा मामला जानिए.

क्या है दावा?

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किक्की सिंह नाम यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, "गौर से देखिए यह वही मुस्कान रस्तोगी है जिसने अपने पति को 15 टुकड़ों में काट दिया है. नंगी होकर तो पहले से ही घूम रही थी बस ग्राहक नहीं मिल रहा था."

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

जब यूपी तक ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया. यह वीडियो मुस्कान रस्तोगी का नहीं, बल्कि पलक सैनी नामक मॉडल का है. 

कैसे पता चला कि यह वीडियो मुस्कान का नहीं, बल्कि पलक सैनी का है?

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसे मुस्कान रस्तोगी का बताया जाने लगा, तो यूपी Tak ने इसकी पड़ताल शुरू की. हमने इस वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए कई तरीके अपनाए.

1. रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली

  • हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.
  • इस सर्च के जरिए हमें यह वीडियो पहले से इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद मिला.

2. सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले

  • हमने इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खोजा.
  • वीडियो का असली स्रोत इंस्टाग्राम पर पलक सैनी नाम की एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के अकाउंट पर मिला.
  • पलक सैनी के इंस्टाग्राम हैंडल (@palaksaini143) पर यह वीडियो पहले से पोस्ट था, जो साफ दिखाता है कि यह वीडियो मुस्कान का नहीं है. 

3. वायरल वीडियो के दावों की तुलना की

  • हमने इस वीडियो की तुलना मुस्कान रस्तोगी की पुरानी तस्वीरों और वीडियो से की. 
  • चेहरे के फीचर्स, कपड़ों की स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज में साफ अंतर था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह वीडियो मुस्कान नहीं किसी और का है. यूपी Tak की पड़ताल में सोशल मीडिया पर इस डांस वीडियो को लेकर जो दावा किया जा रहा है वो फर्जी है. 

कौन हैं पलक सैनी? 

पलक सैनी हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव मॉडल हैं. यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले से मौजूद है, जिसे अब कुछ लोग मुस्कान का बताकर शेयर कर रहे हैं. 
 

    follow whatsapp