किस्मत वालों को मिलती है ऐसी पत्नी... पति को कंधे पर बिठा 170 किमी दूर जलाभिषेक को जाने वाली मोदीनगर की आशा की अद्भुत दास्तां!

मोदीनगर की रहने वाली आशा चर्चा में हैं जिन्होंने अपने दिव्यांग पति को कंधे पर बिठाकर 170 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने की ठानी है.

Asha carried her husband on her shoulder

यूपी तक

14 Jul 2025 (अपडेटेड: 14 Jul 2025, 05:06 PM)

follow google news

सावन का पवित्र माह शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इन दिनों में लोग कावड़ लेकर धूमधाम से हरिद्वार और बोल बम जाते हैं. इस बीच यूपी के मोदीनगर की रहने वाली आशा चर्चा में हैं जिन्होंने अपने दिव्यांग पति को कंधे पर बिठाकर 170 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने की ठानी है. इतना ही नहीं आशा ने सावन के पहले सोमवार पर हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पति के साथ जलाभिषेक भी किया है.  यह देख वहां मौजूद भक्तों की आंखें नम हो गईं और हर कोई इस जोड़े की भक्ति और समर्पण की तारीफ करता नजर आया. 

यह भी पढ़ें...

पति को कंधे पर लेकर कावड़ ले जा रहीं आशा

यूपी के मोदीनगर की आशा ने अपने पति के लिए आस्था और समर्पण की वो मिसाल पेश की है. आशा ने अपने दिव्यांग पति सचिन को कंधों पर बिठाकर 170 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने की ठानी है. आशा का कहना है कि पहले उन्होंने हर की पौड़ी से गंगाजल भरा. फिर पति सचिन ने के कहने पर उन्हें भगवान भोलेनाथ के ससुराल दक्षेश्वर महादेव का दर्शन करने के बाद कावड़ यात्रा शुरु की. आशा ने भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा है कि उनके पति पहले की तरह स्वस्थ हो जाएं. आशा ने बताया कि एक साल पहले उनके पति की कोई नस दब गई थी जिससे वो दिव्यांग हो गए थे.  लेकिन इससे पहले वह हर साल कावड़ यात्रा लेकर जाया करते थे. 

सचिन ने की आशा की तारीफ

वहीं आशा के पति सचिन का कहना है कि 'भगवान किस्मत वालों को ही ऐसी पत्नी देता है.  मैंने कुछ अच्छे कर्म किए होंगे तभी जाकर मुझे ऐसी पत्नी मिली जो मेरे बच्चों को भी संभाल रही है और मुझे भी. मैं हर साल कावड़ यात्रा किया करता था. पिछले साल पता नहीं क्या हुआ अचानक नस दबने से मेरा चलना फिरना मुश्किल हो गया. इस साल मेरी पत्नी ने मुझे कावड़ यात्रा करवाई है और हम भगवान भोलेनाथ से कामना करते हैं कि वह हमारे परिवार को सुखी परिवार बनाएं जिस तरह से पहले हम रहा करते थे.'

    follow whatsapp