UP News: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 2 लड़कियों की रील वायरल हो रही थी. इन रील्स में लड़कियां अश्लील इशारे कर रही थीं. गालीगलौज कर रही थीं. अश्लील बातें भी कर रही थीं. इन रील्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही थी. इसी बीच उन 2 लड़कियों का पता चल गया है, जो इस तरह की रील बना रही थीं.
ADVERTISEMENT
इन लड़कियों का नाम महक और परी है. ये दोनों उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली हैं. ये दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार इस तरह की रील्स-वीडियो शेयर कर रही थीं.
ये भी पढ़ें: ‘तुम लोगों से संबंध बनाना शबाब का काम…’ शाहजहांपुर का शिव वर्मा असल में था कासिम पठान, ऐसे बनाई लड़की की जिंदगी नर्क
अब हम आपको इन दोनों लड़कियों की कहानी बताते हैं
संभल के असमोली थाना क्षेत्र में शहवाजपुर नाम का गांव है. यहां रहने वाली दो दोस्त महक और परी सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहती थीं. माना जा रहा है कि वह सोशल मीडिया वीडियो-रील्स के माध्यम से रुपये भी कमाना चाहती थीं.
ऐसे में उन्होंने फेमस होने का एक शॉर्टकट तरीका अपनाया. दोनों ने अश्लील बातें करते हुए, अश्लील इशारे करते हुए और गाली गलौज करते हुए अपनी वीडियो-रील्स बनानी शुरू की. दोनों ने इंस्टाग्राम पर MEHAKPARI143 नाम से आईडी बनाई और यहां दोनों ने अपनी रील्स और वीडियो को पोस्ट करना शुरू कर दिया. मगर जिस तरह की वीडियो-रील्स वह बना रही थीं, उसकी वजह से वह फंस गईं. उन्हें प्रसिद्धि तो मिली. मगर वह सकारात्मक नहीं बल्कि नकारात्मक थी.
ये भी पढ़ें: एक तौलिया ने लव मैरिज करने वाले झांसी के प्रेम और राधा की जिंदगी बर्बाद की, ऐसा क्या हुआ कि युवती ने छोड़ दी दुनिया?
पुलिस ने कर दिया केस दर्ज
संभल की असमोली पुलिस ने महक और परी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि इनके 2 सहयोगी भी हैं. अब पुलिस उनको भी तलाश रही है. क्षेत्र में भी इन वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा बना हुआ है. पुलिस ने परी-महक के खिलाफ BNS की धारा 296(B) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया.
ADVERTISEMENT
